सब्सक्राइब करें

ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक को हराने के बाद स्वर्ण पदक लेने 25 मिनट देर से पहुंची सोनम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा Published by: Abhishek Saxena Updated Sun, 31 Jan 2021 11:15 AM IST
विज्ञापन
Women Senior National Wrestling Championship Sonam Malik Defeat Sakshi And Wait For Gold Medal
साक्षी मलिक को हराने के बाद पदक लेती सोनम मलिक - फोटो : अमर उजाला
loader
सीनियर नेशनल महिला रेसलिंग चैंपियनशिप में 62 किलो भारवर्ग में साक्षी मलिक के खिलाफ फाइनल जीतकर स्वर्ण पदक हासिल करने वाली सोनम मलिक को चैंपियनशिप का आयोजन करने वाली समिति को स्वर्ण पदक देने के लिए 25 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। मुकाबला समाप्त होने के बाद स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक देने की घोषणा की गई। काफी देर तक सोनम का नाम पुकारा जाता रहा। इसके बाद भी वह पदक लेने नहीं पहुंची। इस बीच साक्षी मलिक को रजत पदक दिया गया। इस पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने मंच से ही सोनम का स्वर्ण पदक समिति के पदाधिकारियों के पास रखने की घोषणा कर दी। लगभग 25 मिनट देर से सोनम जब पदक लेने पहुंची, तब तक दूसरी कुश्ती शुरू हो गई। अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने साफ कर दिया कि मंच पर सोनम के अलावा कोई दूसरा व्यक्ति नहीं चढ़ेगा। तब कहीं जाकर सोनम को पदक दिया गया। 
Trending Videos
Women Senior National Wrestling Championship Sonam Malik Defeat Sakshi And Wait For Gold Medal
लाल जर्सी में साक्षी मलिक और नीली में सोनम कुश्ती के दौरान - फोटो : अमर उजाला
कोच की सिखाई बारीकियों का नतीजा है मेरी जीत : सोनम मलिक
सीनियर नेशनल महिला रेसलिंग चैंपियनशिप में 62 किलो भारवर्ग में साक्षी मलिक के खिलाफ फाइनल जीतकर स्वर्ण पदक हासिल करने वाली सोनम मलिक अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच अजमेर मलिक को देती हैं। सोनम का कहना है कि कोच की दी गई सीख को मैंने दंगल में ध्यान रखा। इसी का परिणाम है कि मैं स्वर्ण पदक जीत सकी। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Women Senior National Wrestling Championship Sonam Malik Defeat Sakshi And Wait For Gold Medal
साक्षी मलिक (लाल जर्सी में) को पटखनी देती सोनम मलिक (नीली जर्सी में) - फोटो : अमर उजाला
सोनम मलिक की पसंदीदा फिल्म दंगल है। दंगल फिल्म देखकर उनमें काफी जोश बढ़ जाता है। इस फिल्म ने उनके अंदर हमेशा से ही उत्साह का संचार किया है। कुश्ती के प्रति मेरे जुनून को मेरे पिता राजेंद्र ने हमेशा आगे बढ़ाया। कुश्ती की किसी भी प्रतियोगिता में जाने से पहले पिता उन्हें आशीर्वाद देते हैं। वह हर रोज पांच से छह घंटे प्रेक्टिस करती हैं।
Women Senior National Wrestling Championship Sonam Malik Defeat Sakshi And Wait For Gold Medal
कुश्ती के दौरान सोनम और साक्षी मलिक - फोटो : अमर उजाला
सोनम मलिक का सफर
19 साल पहले अखाड़े में उतरीं सोनम मलिक ने अपने पहलवान पिता राजेंद्र के अधूरे सपने को साकार करने की शपथ ली थी, उसके बाद सोनम ने कभी पीछे मुड़कर नही देखा। सोनम ने वर्ष 2018 में एशियन कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। इसके बाद वर्ष 2019 में एशियाई कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में सोनम उप विजेता रहीं। वर्ष 2019 में ही सोनम ने विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
विज्ञापन
Women Senior National Wrestling Championship Sonam Malik Defeat Sakshi And Wait For Gold Medal
आगरा: अखाड़े में कुश्ती लड़तीं साक्षी मलिक और सोनम - फोटो : अमर उजाला
बता दें कि ताजनगरी के लड़ामदा में आयोजित सीनियर नेशनल महिला रेसलिंग चैंपियनशिप में शनिवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक हरियाणा की सोनम मलिक से फाइनल के कड़े मुकाबले में 7:4 के अंतर से हार गई। जबकि इससे पूर्व तीन मुकाबलों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा। हारने पर साक्षी की आंखों में आंसू छलक उठे। लड़ामदा में स्थित मनोरमा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में शुरू हुई दो दिवसीय सीनियर नेशनल महिला रेसलिंग चैंपियनशिप में देश की शीर्ष खिलाड़ियों ने दांव-पेच आजमाएं। इसमें सबकी नजर रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली पहलवान साक्षी मलिक पर थी। उन्होंने रेलवे की तरफ से भाग लिया था। 62 किलो भार वर्ग में खेल रही साक्षी ने अपना पहला प्री-क्वार्टर मैच गुजरात की ज्योति भदौरिया के खिलाफ खेला। छह मिनट की अवधि वाले इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए ज्योति को हराया (बाई फाउल)। इसके बाद क्वार्टर फाइनल मैच में मध्य प्रदेश की पुष्पा को 4:0 से हराया। सेमीफाइनल में दिल्ली की अनीता को 10:0 के बड़े अंतर से हराया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed