सब्सक्राइब करें

ध्वजारोहण समारोह: अयोध्या की दिव्यता देख श्रद्धालु गदगद, अभेद्य हुआ सुरक्षा कवच; एटीएस-एनएसजी ने संभाली कमान

अमर उजाला नेटवर्क, अयोध्या Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Mon, 24 Nov 2025 08:24 PM IST
सार

अयोध्या की दिव्यता ने श्रद्धालुओं को मोदी–योगी का मुरीद बनाया। दूसरी तरफ रामनगरी का सुरक्षा कवच अभेद्य हुआ। एटीएस-एनएसजी ने कमान संभाल ली है। एंटी-ड्रोन सिस्टम, स्नाइपर ड्यूटी, 90 तकनीकी विशेषज्ञों की तैनाती की गई। 6970 सुरक्षा कर्मियों के सुरक्षा घेरा से लेकर साइबर टीम तक मुस्तैद है। आगे पढ़ें पूरी और जानें रामनगरी की भव्यता...

विज्ञापन
Devotee thrilled to see divine of Ayodhya adorned with flag hoisting ceremony ATS-NSG took charge for security
राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

रामनगरी अयोध्या स्थित राम मंदिर में ध्वजारोहण समारोह को लेकर दर्शनार्थियों में भारी उत्साह है। अयोध्या में दूसरे राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों का तांता लगा हुआ है। पूरा शहर धार्मिक और आध्यात्मिक उल्लास में डूबा दिखाई दे रहा है। देश ही नहीं विदेशों से आने वाले पर्यटक भी अयोध्या के बदलते स्वरूप को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों की तारीफ कर रहे हैं। 



रूस से आई पर्यटक इवा ने कहा कि अयोध्या एक भव्य और सुंदर आध्यात्मिक नगर के रूप में विकसित हुआ है। उन्होंने बताया कि यहां ठहरने और सुविधाओं की विश्वस्तरीय व्यवस्था है, शहर साफ-सुथरा है और वातावरण अत्यंत दिव्य है। उनके अनुसार अयोध्या में मिलने वाली सुकूनभरी अनुभूति और श्रद्धामय ऊर्जा भारतीय संस्कृति की विराट शक्ति का अनुभव कराती है। पुणे से आए दर्शनार्थी शिव नारायण ने कहा कि अयोध्या का विकास मोदी और योगी आदित्यनाथ की दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है।

Trending Videos
Devotee thrilled to see divine of Ayodhya adorned with flag hoisting ceremony ATS-NSG took charge for security
राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

अभेद्य हुआ रामनगरी का सुरक्षा कवच

श्रीराम मंदिर में धर्म ध्वज स्थापना समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अभूतपूर्व स्तर पर सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। मंगलवार को भी सेना के हेलीकाप्टर ने अयोध्याधाम का हवाई निरीक्षण किया। सुरक्षा योजना के अंतर्गत उच्च पदस्थ अधिकारियों को रणनीतिक नेतृत्व के लिए तैनात किया गया है। सुरक्षा की कमान एटीएस व एनएसजी ने संभाल ली है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Devotee thrilled to see divine of Ayodhya adorned with flag hoisting ceremony ATS-NSG took charge for security
राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

एटीएस-एनएसजी ने संभाली कमान

6970 सुरक्षा कर्मियों का सुरक्षा घेरा से लेकर साइबर टीम तक मुस्तैद है। एंटी-ड्रोन सिस्टम, स्नाइपर ड्यूटी, 90 तकनीकी विशेषज्ञों की तैनाती की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों, क्षेत्रीय अधिकारियों और निरीक्षकों की संख्या उल्लेखनीय है। विशेष सुरक्षा इकाइयों के रूप में बम डिटेक्शन टीम, डॉग स्क्वॉड, वीवीआईपी सुरक्षा निरीक्षण दल, ट्रैफिक प्रबंधन यूनिट, फायर यूनिट तथा रिस्पॉन्स टीम की जिम्मेदारी संवेदनशील बिंदुओं पर सुनिश्चित की गई है। 
Devotee thrilled to see divine of Ayodhya adorned with flag hoisting ceremony ATS-NSG took charge for security
राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

बैगेज एक्सरे स्कैनर का भी प्रावधान

तकनीकी उपकरण जैसे माइंस टीम, बीडीएस यूनिट, एक्स-रे स्कैनिंग मशीन, सीसीटीवी मॉड्यूल, हाई रिस्पॉन्स वैन, पेट्रोलिंग यूनिट और एंबुलेंस यूनिट्स को भी नियुक्त किया गया है। विशेष जांच के लिए हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्शन डिवाइस, वाहन माउंटेड स्कैनर तथा बैगेज एक्सरे स्कैनर का प्रावधान सुनिश्चित किया गया है।
विज्ञापन
Devotee thrilled to see divine of Ayodhya adorned with flag hoisting ceremony ATS-NSG took charge for security
राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

पीएम और संघ प्रमुख के लिए लगी तीन-तीन एंबुलेंस

ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ चिकित्सकों की टीम तैनात की गई है। दोनों के काफिले में तीन-तीन एंबुलेंस में चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी अलर्ट मोड पर रखे गए हैं। 

सीएमओ डॉ. सुशील कुमार बानियान ने बताया कि ध्वजारोहण को लेकर समस्त तैयारी पूरी कर ली गई है। श्रीराम अस्पताल में भी 40 बेड का वार्ड आरक्षित किया गया है। इसके अलावा जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में 60 बेड आरक्षित हैं। मेडिकल कॉलेज में सेफ हाउस बनाया गया है, जहां विशेषज्ञों की टीम तैनात की गई है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed