अमरोहा के हसनपुर के मोहल्ला कोट पूर्वी कुम्हारान निवासी रीना (30) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। महिला का शव रहरा-हसनपुर मार्ग पर तीसरा मिल के पास खाली प्लॉट में पड़ा मिला। वह घरों में खाना बनाने का काम करती थी।
बच्चों व पति ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने साक्ष्य जुटाए। एसपी अमित कुमार आनंद ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। पति की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।
मोहल्ला कोट पूर्वी कुम्हारान निवासी रीना का पति कुंवरपाल राज मिस्त्री है। कुंवरपाल का परिवार मुरादाबाद के कटघर का रहने वाला है और करीब दस साल से हसनपुर में रह रहा है। परिजनों के मुताबिक सोमवार देर शाम से रीना घर से लापता थी।
2 of 10
अमरोहा में महिला की हत्या
- फोटो : संवाद
परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। मंगलवार सुबह रहरा-हसनपुर मार्ग पर तीसरा मिल के पास खाली प्लॉट में महिला का शव मिला। उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया था, हालांकि गर्दन धड़ से अलग नहीं थी। सूचना पर स्थानीय पुलिस और सीओ दीप कुमार पंत मौके पर पहुंचे और जांच की।
3 of 10
जांच करती पुलिस
- फोटो : संवाद
ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। एसपी अमित कुमार आनंद भी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। महिला ने अपने पीछे पांच बच्चे छोड़े हैं। जिनमें तीन बेटे और दो बेटियां हैं। तीन बेटों में दो बेटे दिव्यांग हैं। बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
4 of 10
जांच करती पुलिस
- फोटो : संवाद
मुरादाबाद का रहने वाला है परिवार दस साल से रह रहे हसनपुर में
हसनपुर नगर के हसनपुर-रहरा मार्ग पर तीसरे मील के पास एक खाली प्लॉट शव पड़ा देख लोगों में सनसैनी फैल गई। शव खून से लथपथ था। उसकी शिनाख्त नगर की ही रहने वाली रीना के रूप में हुई। महिला की गला रेतकर हत्या की गई थी।
5 of 10
घटनास्थल पर माैजूद लोग
- फोटो : संवाद
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। रीना का परिवार मुरादाबाद के कटघर का रहने वाला था और पिछले 10 साल से हसनपुर में किराए पर रह रहा था। मृतका रीना घरों में खाना बनाने के साथ फड़ लगाकर चप्पल बेचने का भी काम करती थी।