{"_id":"63a6e8c81a5fd35e2e1fd68d","slug":"37-million-new-infected-in-24-hours-in-china-pile-of-corpses-in-hospitals-chinese-people-dying","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"China: 24 घंटे में 3.7 करोड़ नए संक्रमित! अस्पतालों में लाशों का ढेर, घुट-घुटकर दम तोड़ते चीन के लोग, तस्वीरें","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
China: 24 घंटे में 3.7 करोड़ नए संक्रमित! अस्पतालों में लाशों का ढेर, घुट-घुटकर दम तोड़ते चीन के लोग, तस्वीरें
स्पेशल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: हिमांशु मिश्रा
Updated Sat, 24 Dec 2022 05:25 PM IST
सार
आइए तस्वीरों में देखते हैं चीन में कैसे कोरोना ने कोहराम मचा रखा है? आंकड़े क्या कहते हैं? घरों, अस्पतालों और कब्रिस्तानों में क्या हालत है?
विज्ञापन
चीन में कोरोना
- फोटो : अमर उजाला
चीन से शुक्रवार को चौंकाने वाली खबर सामने आई। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, यहां 24 घंटे के अंदर तीन करोड़ 70 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। आलम ये है कि अस्पतालों में बेड, दवाओं, डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की भारी कमी हो गई है। लोग सड़क किनारे ड्रिप लगवाकर इलाज करवाने को मजबूर हैं। हालांकि, चीन ने अपनी आधिकारिक रिपोर्ट में केवल 4,103 संक्रमितों के मिलने की पुष्टि की है। आइए तस्वीरों में देखते हैं चीन में कैसे कोरोना ने कोहराम मचा रखा है? आंकड़े क्या कहते हैं? घरों, अस्पतालों और कब्रिस्तानों में क्या हालत है?
Trending Videos
चीन में अस्पताल के गलियारे में बेड डालकर मरीजों का इलाज किया जा रहा।
- फोटो : सोशल मीडिया
ब्लूमर्ग की रिपोर्ट में क्या दावा किया गया?
ब्लूमर्ग ने चीन के अलग-अलग राज्यों में प्रकाशित आंकड़ों के हवाले से दावा किया है कि शुक्रवार को 24 घंटे के अंदर तीन करोड़ 70 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। एक-एक शहर में तीन से दस लाख तक मरीज पाए जा रहे हैं। हालांकि, चीन के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार 23 दिसंबर को केवल चार हजार 103 मरीज पाए गए हैं।
ब्लूमर्ग ने चीन के अलग-अलग राज्यों में प्रकाशित आंकड़ों के हवाले से दावा किया है कि शुक्रवार को 24 घंटे के अंदर तीन करोड़ 70 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। एक-एक शहर में तीन से दस लाख तक मरीज पाए जा रहे हैं। हालांकि, चीन के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार 23 दिसंबर को केवल चार हजार 103 मरीज पाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल के बाहर पेड़ और खंभों पर रस्सी बांधकर ड्रिप लगा रहे हैं।
- फोटो : सोशल मीडिया
अस्पतालों में बेड, दवाओं की कमी, सड़कों पर इलाज
चीन के हर शहर में मरीजों से अस्पताल भर चुके हैं। बेड, ऑक्सीजन बेड, दवाओं की भारी कमी हो चुकी है। अस्पताल के बाहर सड़क किनारे मरीजों को ड्रिप लगाकर इलाज दिया जा रहा है। अस्पतालों के वार्ड भरने के बाद छत, गलियारे तक में मरीजों को भर्ती किया गया है। कई स्पोर्ट्स स्टेडियम को अस्थायी अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है।
चीन के हर शहर में मरीजों से अस्पताल भर चुके हैं। बेड, ऑक्सीजन बेड, दवाओं की भारी कमी हो चुकी है। अस्पताल के बाहर सड़क किनारे मरीजों को ड्रिप लगाकर इलाज दिया जा रहा है। अस्पतालों के वार्ड भरने के बाद छत, गलियारे तक में मरीजों को भर्ती किया गया है। कई स्पोर्ट्स स्टेडियम को अस्थायी अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है।
चीन के अस्पतालों में डॉक्टर्स की कमी हो गई है।
- फोटो : सोशल मीडिया
बुखार और कोरोना से संक्रमित होने के बाद भी डॉक्टर्स और हेल्थ स्टाफ काम कर रहे
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन में बड़ी संख्या में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। तेज बुखार व तबियत खराब होने के बावजूद बड़ी संख्या में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ के लोग अस्पतालों में लोगों का इलाज कर रहे हैं।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन में बड़ी संख्या में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। तेज बुखार व तबियत खराब होने के बावजूद बड़ी संख्या में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ के लोग अस्पतालों में लोगों का इलाज कर रहे हैं।
विज्ञापन
चीन के अस्पतालों में शव रखने के लिए भी जगह नहीं बची है।
- फोटो : सोशल मीडिया
कब्रिस्तान, अंतिम क्रिया स्थल के बाहर दो-दो दिन का इंतजार
चीन में कोरोना से मरने वाले लोगों को या तो दफनाया जा रहा या फिर जला दिया जा रहा है। इसके चलते कब्रिस्तान और अंतिम क्रिया स्थलों पर लंबी-लंबी लाइनें लग रहीं हैं। दो-दो दिन तक लोगों को इंतजार करने के बाद अपनों के शव का अंतिम संस्कार करने का मौका मिल रहा है। ये वेटिंग लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है। अस्पताल के शव गृह में भी जगह नहीं बची है। इसके चलते अब अस्पताल के गलियारों में शवों को रखा जा रहा है।
चीन में कोरोना से मरने वाले लोगों को या तो दफनाया जा रहा या फिर जला दिया जा रहा है। इसके चलते कब्रिस्तान और अंतिम क्रिया स्थलों पर लंबी-लंबी लाइनें लग रहीं हैं। दो-दो दिन तक लोगों को इंतजार करने के बाद अपनों के शव का अंतिम संस्कार करने का मौका मिल रहा है। ये वेटिंग लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है। अस्पताल के शव गृह में भी जगह नहीं बची है। इसके चलते अब अस्पताल के गलियारों में शवों को रखा जा रहा है।
#CCP police are guarding #Beijing Chaoyang Jingjiao funeral home. The woman says after waiting for 12 hours, these cars , all with a body inside, still can’t enter enter. Too many have died. #chinacovid #ChinaCovidSurge #ChinaCovidNews #ChinaCovidNightmare #China pic.twitter.com/oVoyGG1OBb
— Inconvenient Truths by Jennifer Zeng 曾錚真言 (@jenniferzeng97) December 23, 2022