सब्सक्राइब करें

China: 24 घंटे में 3.7 करोड़ नए संक्रमित! अस्पतालों में लाशों का ढेर, घुट-घुटकर दम तोड़ते चीन के लोग, तस्वीरें

स्पेशल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु मिश्रा Updated Sat, 24 Dec 2022 05:25 PM IST
सार

आइए तस्वीरों में देखते हैं चीन में कैसे कोरोना ने कोहराम मचा रखा है? आंकड़े क्या कहते हैं? घरों, अस्पतालों और कब्रिस्तानों में क्या हालत है? 
 

विज्ञापन
37 million new infected in 24 hours in china, Pile of corpses in hospitals, Chinese people dying
चीन में कोरोना - फोटो : अमर उजाला
चीन से शुक्रवार को चौंकाने वाली खबर सामने आई। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, यहां 24 घंटे के अंदर तीन करोड़ 70 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। आलम ये है कि अस्पतालों में बेड, दवाओं, डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की भारी कमी हो गई है। लोग सड़क किनारे ड्रिप लगवाकर इलाज करवाने को मजबूर हैं। हालांकि, चीन ने अपनी आधिकारिक रिपोर्ट में केवल 4,103 संक्रमितों के मिलने की पुष्टि की है। आइए तस्वीरों में देखते हैं चीन में कैसे कोरोना ने कोहराम मचा रखा है? आंकड़े क्या कहते हैं? घरों, अस्पतालों और कब्रिस्तानों में क्या हालत है? 

 
Trending Videos
37 million new infected in 24 hours in china, Pile of corpses in hospitals, Chinese people dying
चीन में अस्पताल के गलियारे में बेड डालकर मरीजों का इलाज किया जा रहा। - फोटो : सोशल मीडिया
ब्लूमर्ग की रिपोर्ट में क्या दावा किया गया? 
ब्लूमर्ग ने चीन के अलग-अलग राज्यों में प्रकाशित आंकड़ों के हवाले से दावा किया है कि शुक्रवार को 24 घंटे के अंदर तीन करोड़ 70 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। एक-एक शहर में तीन से दस लाख तक मरीज पाए जा रहे हैं। हालांकि, चीन के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार 23 दिसंबर को केवल चार हजार 103 मरीज पाए गए हैं। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
37 million new infected in 24 hours in china, Pile of corpses in hospitals, Chinese people dying
अस्पताल के बाहर पेड़ और खंभों पर रस्सी बांधकर ड्रिप लगा रहे हैं। - फोटो : सोशल मीडिया
अस्पतालों में बेड, दवाओं की कमी, सड़कों पर इलाज
चीन के हर शहर में मरीजों से अस्पताल भर चुके हैं। बेड, ऑक्सीजन बेड, दवाओं की भारी कमी हो चुकी है। अस्पताल के बाहर सड़क किनारे मरीजों को ड्रिप लगाकर इलाज दिया जा रहा है। अस्पतालों के वार्ड भरने के बाद छत, गलियारे तक में मरीजों को भर्ती किया गया है। कई स्पोर्ट्स स्टेडियम को अस्थायी अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है। 
 
37 million new infected in 24 hours in china, Pile of corpses in hospitals, Chinese people dying
चीन के अस्पतालों में डॉक्टर्स की कमी हो गई है। - फोटो : सोशल मीडिया
बुखार और कोरोना से संक्रमित होने के बाद भी डॉक्टर्स और हेल्थ स्टाफ काम कर रहे
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन में बड़ी संख्या में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। तेज बुखार व तबियत खराब होने के बावजूद बड़ी संख्या में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ के लोग अस्पतालों में लोगों का इलाज कर रहे हैं। 
 
विज्ञापन
37 million new infected in 24 hours in china, Pile of corpses in hospitals, Chinese people dying
चीन के अस्पतालों में शव रखने के लिए भी जगह नहीं बची है। - फोटो : सोशल मीडिया
कब्रिस्तान, अंतिम क्रिया स्थल के बाहर दो-दो दिन का इंतजार
चीन में कोरोना से मरने वाले लोगों को या तो दफनाया जा रहा या फिर जला दिया जा रहा है। इसके चलते कब्रिस्तान और अंतिम क्रिया स्थलों पर लंबी-लंबी लाइनें लग रहीं हैं। दो-दो दिन तक लोगों को इंतजार करने के बाद अपनों के शव का अंतिम संस्कार करने का मौका मिल रहा है। ये वेटिंग लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है। अस्पताल के शव गृह में भी जगह नहीं बची है। इसके चलते अब अस्पताल के गलियारों में शवों को रखा जा रहा है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed