Hindi News
›
Photo Gallery
›
World
›
Nepal Updates: Susheela Karki to head caretaker government Army Chief Gen Z Group Talk at Rashtrapati Bhavan
{"_id":"68c389e753fb211f4905c038","slug":"nepal-updates-susheela-karki-to-head-caretaker-government-army-chief-gen-z-group-talk-at-rashtrapati-bhavan-2025-09-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Nepal Row: नेपाल हिंसा में मृतकों का आंकड़ा 51 हुआ; प्रतिनिधि और राष्ट्रीय सभा के अध्यक्षों ने जारी किया बयान","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Nepal Row: नेपाल हिंसा में मृतकों का आंकड़ा 51 हुआ; प्रतिनिधि और राष्ट्रीय सभा के अध्यक्षों ने जारी किया बयान
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काठमांडू
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Fri, 12 Sep 2025 02:31 PM IST
सार
नेपाल में चल रहे जेन-जी विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या 34 हो गई है। विरोध प्रदर्शनों के दौरान 1,368 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस बीच नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज सिगदेल, मुख्य न्यायाधीश प्रकाश मान सिंह राउत और सीपीएन (माओवादी सेंटर) नेताओं के बीच शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में एक उच्च स्तरीय बैठक होगी। नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल के भी इस बैठक में भाग लेने की उम्मीद है।
पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को नेपाल में कार्यवाहक सरकार का प्रमुख नियुक्त किया जा सकता है। उन पर आंदोलनकारी समूह की मांगों को पूरा करते हुए नए चुनाव कराने की जिम्मेदारी होगी। सरकार विरोधी प्रदर्शनों का नेतृत्व करने वाले जेनरेशन-जेड (Gen Z) समूह के प्रतिनिधियों, सेना प्रमुख और राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल सहित कई हितधारकों के बीच गुरुवार आधी रात तक चली बातचीत बेनतीजा रही। हालांकि, कई सूत्रों ने बताया कि युवाओं के नेतृत्व वाले जेन-जेड समूह ने नए प्रधानमंत्री पद के लिए कार्की के नाम का प्रस्ताव रखा। राष्ट्रपति पौडेल शुक्रवार सुबह कार्की को नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री नियुक्त कर सकते हैं।
इससे पहले नेपाल में अंतरिम सरकार का नेतृत्व कौन करेगा, आंदोलनकारी जेन-जी में इस पर सहमति नहीं बन पाई। ऑनलाइन रायशुमारी के बाद बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की (73) का नाम सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल को सौंपा गया था। वहीं गुरुवार को दूसरे धड़े ने नेपाल बिजली प्राधिकरण के प्रमुख कुलमान घीसिंग का नाम यह कहते हुए आगे बढ़ाया कि युवाओं का नेतृत्व करने के लिए कार्की की उम्र बहुत अधिक हो चुकी है। शाम होते-होते घीसिंग ने अपना नाम वापस ले लिया। अब कार्की का नाम ही रह गया है। इस मुद्दे पर आंदोलनकारियों के दो गुटों में सैन्य मुख्यालय के बाहर भिड़ंत भी हो गई, जिसमें कुछ युवक घायल हो गए।
अब तक क्या-क्या हुआ?
राष्ट्रपति के करीबी सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रपति वर्तमान राजनीतिक गतिरोध से निपटने के लिए अलग-अलग राजनीतिक नेताओं और संवैधानिक विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं।
नई सरकार बनाने के लिए दो विकल्पों पर विचार किया गया- संसद को भंग करना या उसे बरकरार रखना। हालांकि, आंदोलनकारी समूह संवैधानिक ढांचे के भीतर समाधान खोजने पर सहमत हो गया है।
गुरुवार सुबह काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन कर लौट रहे भारतीय तीर्थयात्रियों को कथित तौर पर निशाना बनाया गया। तीर्थयात्री मंदिर के दर्शन से लौट रहे थे, तभी उत्तर प्रदेश पंजीकरण संख्या वाली उनकी बस पर हमला हुआ। हमलावरों ने बस पर पत्थर फेंके, उसकी खिड़कियां तोड़ दीं और यात्रियों से उनके बैग, नकदी और मोबाइल फोन लूट लिए। कई यात्री घायल भी हुए।
इस बीच लोगों को दैनिक जीवन के लिए रात के कर्फ्यू में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक चार घंटे की ढील दी गई है। पूरे देश में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक प्रतिबंधात्मक आदेश लागू रहेंगे, जिसके बाद अगले दिन शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू फिर से शुरू होने से पहले दो घंटे का समय होगा।
आज सुबह 9 बजे नेपाल के राष्ट्रपति भवन में बुलाई गई बैठक दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है।
भारत की सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने अब तक अंजिला खातून नामक एक महिला सहित 67 कैदियों को पकड़ा है। वे हिमालयी राष्ट्र में चल रही अशांति के बीच नेपाल की जेलों से भागने के बाद भारत-नेपाल सीमा पर विभिन्न चौकियों के माध्यम से भारत में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे।
मृतकों की संख्या अब 51 हो गई है, जिनमें से 30 की मौत गोलियों से हुई है। बाकी 21 की मौत जलने, जख्मों और अन्य चोटों के कारण हुई है। मृतकों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
विदेशी नागरिकों के लिए वीजा और निकासी नियमों में ढील
नेपाल के अधिकारियों ने काठमांडू घाटी में जारी कर्फ्यू के कारण देश में फंसे विदेशी नागरिकों की सुविधा के लिए अस्थायी उपायों की घोषणा की है। आव्रजन अधिकारियों के अनुसार, जिन अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के वीजा 8 सितंबर तक वैध थे, वे अब बिना अतिरिक्त शुल्क दिए निकासी परमिट प्राप्त कर सकते हैं और अपने वीजा को नियमित करा सकते हैं। उन मामलों में वीजा स्थानांतरण की व्यवस्था भी की गई है, जहां आगंतुकों ने अशांति के दौरान अपने पासपोर्ट खो दिए थे।
ओली का इस्तीफा स्वीकार, अब तक 34 की मौत
इससे पहले केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को उस वक्त प्रधानमंत्री पद छोड़ दिया था, जब सैकड़ों आंदोलनकारी भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ सोमवार को सड़कों पर उतर आए थे। इस दौरान विरोध प्रदर्शनों के दौरान पुलिस कार्रवाई में कम से कम 19 लोगों की मौत के बाद प्रदर्शकारी इस्तीफे की मांग करते हुए उनके कार्यालय में घुस गए। इस बीच सोशल मीडिया पर प्रतिबंध भी सोमवार रात हटा लिया गया। राष्ट्रपति पौडेल ने ओली का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है, लेकिन कहा है कि उनके नेतृत्व वाला मंत्रिमंडल नई मंत्रिपरिषद के गठन तक सरकार चलाता रहेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को हुए विरोध प्रदर्शनों में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है।
Trending Videos
2 of 8
नेपाल के हाल
- फोटो : PTI
नेपाल में राजनीतिक संकट के बाद प्रतिनिधि सभा और राष्ट्रीय सभा के अध्यक्षों ने बयान जारी किया। संयुक्त बयान में कहा गया है, 'हम जेन-जेड विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुए जान-माल के नुकसान से स्तब्ध हैं। हम विरोध प्रदर्शनों के दौरान अपनी जान गंवाने वाले सभी युवाओं और कर्तव्य निभाते हुए अपनी जान गंवाने वाले पुलिस अधिकारियों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। हम विरोध प्रदर्शनों के दौरान घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं और संबंधित राज्य तंत्र से यह सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं कि उपचार में कोई कमी न हो। बानेश्वर में संघीय संसद भवन, सिंह दरबार में संघीय संसद सचिवालय और विभिन्न सरकारी कार्यालयों, सरकारी और निजी आवासों, मीडिया घरानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, और सार्वजनिक संपत्ति और ऐतिहासिक दस्तावेजों सहित हुई आगजनी और तोड़फोड़ ने देश को अपूरणीय क्षति पहुंचाई है। राष्ट्रपति संवैधानिक प्रक्रिया के माध्यम से समाधान निकालने की पहल कर रहे हैं, जिससे जनता में निहित संप्रभुता, नागरिक स्वतंत्रता, भौगोलिक अखंडता, राष्ट्रीय एकता और स्वतंत्रता को अक्षुण्ण रखा जा सके। इस संदर्भ में हम दृढ़ हैं कि कानून के शासन और संविधानवाद से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। हम सभी से अपील करते हैं कि वे आंदोलनकारी दलों की मांगों पर ध्यान देकर एक अधिक उन्नत, समृद्ध और मजबूत लोकतंत्र के लिए प्रतिबद्ध हों।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 8
नेपाल के हाल
- फोटो : PTI
बीते दिन क्या-क्या हुआ?
अंतरिम सरकार के गठन के लिए जेन-जी के नेता, सेना प्रमुख सिगडेल और राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के बीच भद्रकाली स्थित सेना मुख्यालय में बातचीत हुई। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि कई दौर की बातचीत हुई है। यह मौजूदा गतिरोध से बाहर निकलने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर केंद्रित है। बुधवार को भी बैठक बेनतीजा रही थी। सैन्य सूत्रों ने कहा, देश का नया कार्यकारी प्रमुख ही तय समयसीमा में नए चुनाव कराएगा। जेन-जी ने पहले काठमांडो के युवा मेयर बालेंद्र शाह ‘बालेन’ का नाम रखा था। लेकिन, ऑनलाइन रायशुमारी में पिछड़ने के बाद उन्होंने कार्की को अपना समर्थन दे दिया।
संविधान भी अड़चन
कार्की के पीएम बनने में नेपाल का संविधान भी अड़चन है। इसमें प्रावधान है कि सुप्रीम कोर्ट का कोई जज, न्यायिक के अलावा और कोई पद नहीं संभाल सकता। सूत्रों ने बताया कि इसका हल निकालने का प्रयास हो रहा है। इनके अलावा, धरान के मेयर हरका संपांग का नाम भी चर्चा में आया, पर बाद में यह कहते हुए खारिज कर दिया गया कि वह इतने बड़े पद के योग्य नहीं हैं।
कठिन हालात से उबारने के प्रयास जारी : पौडेल
अंतरिम सरकार पर जारी अनिश्चितता के बीच राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने नागरिकों को विश्वास दिलाया कि वह देश को कठिन हालात से उबारने का रास्ता निकालने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से शांति-व्यवस्था बनाए रखने और संयम के साथ सहयोग की अपील भी की।
राष्ट्रपति पौडेल ने कहा, मैं सांविधानिक ढांचे के भीतर वर्तमान कठिन परिस्थिति से निकलने, लोकतंत्र की रक्षा और देश में शांति-व्यवस्था कायम रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा हूं। आंदोलनकारियों की मांगें पूरा करने के लिए समस्याएं जल्द सुलझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
नेपाल की 20 शख्सियतों ने भी ऐतिहासिक संविधान सभा के निर्मित संविधान की व्यापक रूपरेखा में रहकर आंदोलन की भावना एवं नागरिक सर्वोच्चता सुनिश्चित करने के लिए अंतरिम सरकार के गठन का आग्रह किया है।
मृतक संख्या 34 हुई, सेना की गश्त
इससे पहले बीते दिन तक सरकार विरोधी प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, घायलों को संख्या 1,300 से अधिक है। सेना बृहस्पतिवार को भी काठमांडो की सड़कों पर गश्त करती रही। बाजार, स्कूल व कॉलेज बंद हैं। कुछ जरूरी सेवाएं शुरू हुई हैं। काठमांडो सहित कई शहरों में लगा कर्फ्यू शुक्रवार सुबह तक जारी रहेगा।
हवाईअड्डे से संचालन शुरू
काठमांडो स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार शाम से सेवाएं फिर शुरू हाे गई हैं।
1,455 कैदी पकड़े
आंदोलन के दौरान जेलों से भागे 1,455 कैदी फिर पकड़ लिए गए हैं। अब भी 12,852 कैदी फरार हैं। इसी तरह, हिरासत केंद्रों से भागे 573 बंदियों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
भारत से 60 कैदी गिरफ्तार
सीमा सुरक्षाबल और पुलिस ने 60 कैदियों को अब तक गिरफ्तार किया है। इन्हें उत्तर प्रदेश, प.बंगाल और बिहार से पकड़ा गया है।
भारतीयों की वापसी शुरू
हवाई उड़ानें शुरू होने के बाद नेपाल में फंसे सैलानियों व कैलास मानसरोवर के श्रद्धालुओं की वापसी शुरू हो गई है। आंध्र प्रदेश के 144 लोग वापस आए।
4 of 8
Kul Man Ghising
- फोटो : PTI
जितनी तेजी से उभरा कुलमान का नाम, उतनी ही तेजी से वापस भी लिया
अंतरिम प्रधानमंत्री पद के लिए जेन-जी की नई पसंद बनकर जितनी तेजी से कुलमान घीसिंग (54) का नाम उभरा, उतनी ही तेजी से उन्होंने अपना नाम भी वापस ले लिया। वैसे, तो कुलमान की छवि व्यावहारिक और ईमानदार अधिकारी की है। उन्होंने नेपाल विद्युत प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक के तौर पर देश को गहरे बिजली संकट से उबारा। उन्हें अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर नेपाल की कमान संभालने का मौका मिलता, तो देश को भ्रष्टाचार और आर्थिक बदहाली से उबारना बड़ी चुनौती होती।
कुलमान घीसिंग का भारत से गहरा नाता रहा है। उन्होंने जमशेदपुर के क्षेत्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री ली थी। नेपाल के पारंपरिक राजनेताओं के विपरीत घीसिंग ज्यादा उम्रदराज नहीं हैं और उनकी छवि गैर-राजनीतिक हैं। व्यावहारिक व ईमानदार होना भ्रष्टाचार और राजनीतिक भाई-भतीजावाद से मुक्त सरकार की जेन-जी की मांग से मेल खाता है।
घीसिंग 1994 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के तौर पर नेपाल विद्युत प्राधिकरण (एनईए) के साथ जुड़े। सितंबर, 2016 में एनईए के प्रबंध निदेशक बने तो नेपाल प्रतिदिन 18 घंटे तक की बिजली कटौती से जूझ रहा था। इससे अर्थव्यवस्था और जीवन की गुणवत्ता प्रभावित हो रही थी। उनके कार्यकाल में एनईए पहली बार मुनाफे की स्थिति में आया और नेपाल ने 2017 की शुरुआत तक शहरी क्षेत्रों में बिजली कटौती पर प्रभावी ढंग से काबू पा लिया और प्रमुख शहरों में 24/7 बिजली आपूर्ति होने लगी।
तकनीकी-प्रबंधकीय विशेषज्ञता
कुलमान घीसिंग 25 नवंबर, 1970 को नेपाल के रामेछाप जिले के बेथन गांव में पैदा हुए। साधारण ग्रामीण पृष्ठभूमि ने उनके जमीनी और दृढ़ स्वभाव को आकार दिया।
जमशेदपुर से इलेक्ट्रिकल की डिग्री के अलावा काठमांडो से पावर सिस्टम्स में मास्टर डिग्री व पोखरा विवि से एमबीए की डिग्री ली। इसने उन्हें तकनीकी व प्रबंधकीय विशेषज्ञता प्रदान की।
विज्ञापन
5 of 8
नेपाल के हाल
- फोटो : PTI
राजशाही समर्थक पार्टी और कारोबारी दुर्गा को आगे करने पर बातचीत में फंसा पेच
नेपाल में राजशाही समर्थक राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी और कारोबारी दुर्गा प्रसाई को आगे किया जाना अंतरिम सरकार के लिए जारी बातचीत में गतिरोध का प्रमुख कारण रहा। दरअसल, सेना ने प्रदर्शन के दौरान जेल से छुड़ाए गए रवि लमिछाने की पार्टी और चिकित्सा उद्यमी प्रसाई को बातचीत की प्रक्रिया में शामिल करने का प्रस्ताव रखा था। इस पर जेन-जी ने आपत्ति जताई। यही नहीं, अंतरिम प्रधानमंत्री पद के लिए सुशीला कार्की के नाम को लेकर भी जेन-जी के प्रतिनिधि दो-फाड़ हो गए हैं।
भद्रकाली स्थित मुख्यालय में अंतरिम नेतृत्व को लेकर जब नेपाल में प्रदर्शन करने वाले जेन-जी के प्रतिनिधियों और सेना के बीच बातचीत चल रही थी, तभी सेना की ओर से इसमें राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी और प्रसाई को शामिल करने का प्रस्ताव रखा। इससे नाराज जेन-जी के 15 प्रतिनिधियों में शामिल रक्ष्य बाम सहित कई युवा भड़क गए और बातचीत से किनारा कर लिया। बाम ने कहा कि सेना प्रमुख ने हमें राष्ट्रपति से मिलने के लिए बुलाया था। इस दौरान हमसे दुर्गा प्रसाई और आरएसपी के साथ बातचीत करने के लिए कहा गया।
इस बीच नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल की दुर्गा प्रसाई के साथ बैठक को लेकर आंदोलनकारियों में गुस्सा भड़क उठा। प्रसाई को विघटनकारी करार देते हुए उनकी भूमिका पर संदेह जताया जा रहा है। दरअसल, प्रसाई कई विवादों में घिरे रहे हैं और उन्हें भी राजशाही समर्थक माना जाता है। हालांकि, दुर्गा प्रसाई की तरफ से सफाई दी गई है कि उनका सरकार में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है।
बहरहाल, सेना मुख्यालय के बाहर गुरुवार को जेन-जी के दो गुटों में झड़प से मामला और उलझ गया। बताया जा रहा है कि एक पक्ष सुशीला कार्की के नाम का विरोध कर रहा था, जबकि काठमांडो के मेयर बालेंद्र शाह के समर्थक कुछ आंदोलनकारी उनके नाम को ही आगे रखने के पक्ष में थे। जेन-जी प्रतिनिधियों के दो-फाड़ होने से बातचीत की प्रक्रिया बाधित हो गई है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।