सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Amritsar News ›   Five accused including Jaggu Bhagwanpuria associate arrested in police encounter in Amritsar

अमृतसर में पुलिस एनकाउंटर: जग्गू भगवानपुरिया के साथी को लगी गोली, बिहार के बदमाश समेत पांच गिरफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Thu, 08 Jan 2026 06:28 PM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब के अमृतसर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस की गोली लगने से गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के साथी को गोली लगी है। आरोपियों में बिहार निवासी समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। 

Five accused including Jaggu Bhagwanpuria associate arrested in police encounter in Amritsar
घटना स्थल पर पुलिस मौजूद। - फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

संगठित अपराध पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से जुड़े एक सक्रिय क्रिमिनल नेटवर्क को निष्क्रिय कर दिया। इस कार्रवाई से शहर में होने वाली संभावित टारगेट किलिंग टल गई। पुलिस ने बिहार निवासी युवक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को पैर में गोली लगी। उसे हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है। 

Trending Videos


पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 7 जनवरी को पुतलीघर चौक क्षेत्र में गश्त के दौरान पिंपटी गेस्ट हाउस के पास हथियारबंद बदमाशों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी। जांच में सामने आया कि कुलविंदर सिंह उर्फ बिल्ला निवासी गुरदासपुर अपने साथियों विक्रम सिंह उर्फ मामन निवासी गुरदासपुर, मनप्रीत सिंह उर्फ बूरा निवासी गुरदासपुर, आदित्य राज निवासी नालंदा बिहार और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी अमृतसर के साथ मिलकर एक आपराधिक गिरोह चला रहा था। यह गिरोह विदेश में बैठे गैंगस्टर अमृत दलम और केशव शिवाला के निर्देशों पर एक्सटॉर्शन और टारगेट किलिंग की तैयारी में था।
विज्ञापन
विज्ञापन




पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से तीन आरोपियों कुलविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह ओर विक्रम सिंह को वरना कार, दो तलवारें और एक कुल्हाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो आरोपी फरार हो गए थे। वीरवार को अन्य दो आरोपियों के बारे में सूचना मिली थी, जिसके तहत पुलिस टीम ने मीराकोट इलाके में घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपी आदित्य राज उर्फ आदित्य ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली सरकारी वाहन को लगी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और उसे काबू कर लिया गया।

तलाशी में आरोपी आदित्य से 9 एमएम ग्लॉक पिस्टल और कुलविंदर सिंह उर्फ बिल्ला से .32 बोर पिस्टल बरामद हुई। पुलिस का कहना है कि आदित्य राज का सीधा संपर्क गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से था। सभी आरोपियों के खिलाफ कैंटोनमेंट थाने में गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर नेटवर्क की कड़ियां खंगाली जा रही हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed