{"_id":"69417019a026a4d7dc09ba77","slug":"two-bki-terrorists-deported-from-indonesia-arrested-by-punjab-police-at-mumbai-airport-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"BKI के दो आतंकी इंडोनेशिया से गिरफ्तार: मुंबई एयरपोर्ट से लेकर आई पंजाब पुलिस, तीन साल पहले भागे थे दोनों","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
BKI के दो आतंकी इंडोनेशिया से गिरफ्तार: मुंबई एयरपोर्ट से लेकर आई पंजाब पुलिस, तीन साल पहले भागे थे दोनों
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 16 Dec 2025 08:14 PM IST
सार
बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के दो आतंकियों को पंजाब पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। दोनों को इंडोनेशिया से डिपोर्ट किया गया है। दोनों आरोपी तीन साल पहले पंजाब छोड़कर भागे थे।
विज्ञापन
police crime
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के दो आतंकिवादियों इंडोनेशिया से डिपोर्ट कर गिरफ्तार किया गया है। दोनों आतंकियों को पंजाब पुलिस मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर पंजाब लेकर पहुंची। मंगलवार शाम को अमृतसर जिला अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। आरोपियों के खिलाफ रंगदारी, हथियार और विस्फोटक भेजने के आरोप में कई केस दर्ज हैं।
Trending Videos
पुलिस ने डिपोर्ट करवाए गए आतंकियों की पहचान अमृतसर के लाहौरी गेट निवासी सुखदेव कुमार उर्फ मुनीश बेदी और गुरदासपुर जिले के गांव वेरोके निवासी साजन मसीह के रूप में बताई है। दोनों अमेरिका में कुछ महीने पहले गिरफ्तार किए जा चुके हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पसिया के लिए काम कर रहे थे। आरोपियों के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के इशारे पर काम कर रहे बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी संगठन के आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के साथ भी लिंक हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच के दौरान सामने आया है कि आरोपी लगभग तीन साल पहले यहां से भाग गए थे और आर्मेनिया के जरिए कई देशों में पहुंचे। अब वह इंडोनेशिया में छिपे बैठे थे। दोनों के खिलाफ दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों के खिलाफ बटाला, अमृतसर देहात पुलिस जिला और गुरदासपुर में भी मामले दर्ज हैं। इनके खिलाफ रंगदारी, हत्या, हत्या प्रयास, हथियार और विस्फोट मंगवाने और भेजने आरोप हैं।