{"_id":"6925ce358f272c12000ded38","slug":"four-accused-arrested-in-police-encounter-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab Crime: सुल्तानविंड लूटकांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab Crime: सुल्तानविंड लूटकांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Tue, 25 Nov 2025 09:11 PM IST
सार
जिला शहरी पुलिस ने सुल्तानविंड में 20 नवंबर को हुई हथियारबंद लूट की वारदात को सुलझाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
पुलिस अधिकारी ने दी मामले की जानकारी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
जिला शहरी पुलिस ने सुल्तानविंड में 20 नवंबर को हुई हथियारबंद लूट की वारदात को सुलझाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बलजीत सिंह उर्फ बुल्लाई, कनिष, करन सिंह उर्फ सूरज और वरुण भाटिया उर्फ बिल्ला के रूप में हुई है। इनमें से कनिष पुलिस मुठभेड़ में पांव में गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि घटना के दिन तीन युवक रेडीमेड कपड़ों की दुकान में घुसे और पिस्तौल दिखाकर 2.50 लाख रुपये नकदी और एक सोने का ब्रेसलेट लूट ले गए थे। थाना बी-डिवीजन में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने 22 नवंबर को मुख्य आरोपी बलजीत बुल्लाई को ग्लॉक पिस्टल और बुलेटप्रूफ जैकेट सहित गिरफ्तार कर लिया। बलजीत ने पूछताछ में अपने साथियों का खुलासा किया। 25 नवंबर की शाम पुलिस टीम ने वेहड़ा बाइपास के पास कनिष को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने पुलिस पर गोलियां चला दीं। जवाबी फायर में वह घायल हो गया। उसके पास से पिस्टल बरामद हुई। कनिष से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने वल्ला क्षेत्र से सूरज और वरुण बिल्ला को दो पिस्टलों सहित गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि चारों आरोपी पहले भी हथियार एक्ट, एनडीपीएस, स्नैचिंग और हत्या के प्रयास जैसे मामलों में शामिल रहे हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल चार पिस्तौल और एक बुलेटप्रूफ जैकेट बरामद की है। इन सभी के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज है फिलहाल सभी की जांच की जा रही है ताकि उनके और भी साथियों गिरफ्तार किया जा सके।
Trending Videos
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि घटना के दिन तीन युवक रेडीमेड कपड़ों की दुकान में घुसे और पिस्तौल दिखाकर 2.50 लाख रुपये नकदी और एक सोने का ब्रेसलेट लूट ले गए थे। थाना बी-डिवीजन में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने 22 नवंबर को मुख्य आरोपी बलजीत बुल्लाई को ग्लॉक पिस्टल और बुलेटप्रूफ जैकेट सहित गिरफ्तार कर लिया। बलजीत ने पूछताछ में अपने साथियों का खुलासा किया। 25 नवंबर की शाम पुलिस टीम ने वेहड़ा बाइपास के पास कनिष को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने पुलिस पर गोलियां चला दीं। जवाबी फायर में वह घायल हो गया। उसके पास से पिस्टल बरामद हुई। कनिष से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने वल्ला क्षेत्र से सूरज और वरुण बिल्ला को दो पिस्टलों सहित गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस जांच में सामने आया कि चारों आरोपी पहले भी हथियार एक्ट, एनडीपीएस, स्नैचिंग और हत्या के प्रयास जैसे मामलों में शामिल रहे हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल चार पिस्तौल और एक बुलेटप्रूफ जैकेट बरामद की है। इन सभी के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज है फिलहाल सभी की जांच की जा रही है ताकि उनके और भी साथियों गिरफ्तार किया जा सके।
#WATCH | Amritsar, Punjab | Amritsar Police Commissioner, GPS Bhullar, says, "...Some unidentified individuals robbed a shop and opened fire, stealing cash of Rs 2.5 lakh and gold bracelets. The incident occurred at Verka Byepas in the evening. Police signalled a man to stop, but… pic.twitter.com/n4AOny1GHU
— ANI (@ANI) November 25, 2025