{"_id":"6925df7e931183d06e0931a1","slug":"sdm-batala-again-on-two-day-remand-gurdaspur-news-c-69-1-spkl1011-102866-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amritsar News: एसडीएम बटाला फिर दो दिन के रिमांड पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amritsar News: एसडीएम बटाला फिर दो दिन के रिमांड पर
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर
Updated Tue, 25 Nov 2025 10:25 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरदासपुर। विजिलेंस टीम की ओर से 50 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े नगर निगम कमिश्नर कम एसडीएम बटाला काे तीन दिन का रिमांड खत्म होने के बाद मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उसका दो दिन का और रिमांड मंजूर किया है।
उल्लेखनीय है कि अमरपाल सिंह निवासी बीसीओ कॉम्प्लेक्स बटाला ने बताया था कि उसने नगर निगम बटाला में सड़कों का पैचवर्क और मरम्मत का काम किया था। उक्त काम के बिल पास करने की एवज में एसडीएम विक्रमजीत सिंह पांथे ने 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी लेकिन वह रिश्वत देकर अपना काम नहीं करवाना चाहता था। इसलिए वह विजिलेंस ब्यूरो यूनिट गुरदासपुर के ऑफिस में गया और रिश्वत के तौर पर इस्तेमाल होने वाले 50 हजार रुपये पेश किए और वीबी यूनिट गुरदासपुर में अपना बयान दर्ज कराया। इसके बाद इस मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई जिसके बाद कमिश्नर कम एसडीएम बटाला विक्रमजीत सिंह पांथे को जांच अधिकारी ने दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के घर से 13,50,000 रुपये की नकदी भी बरामद हुई जिसका वह हिसाब नहीं दे सका।
Trending Videos
गुरदासपुर। विजिलेंस टीम की ओर से 50 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े नगर निगम कमिश्नर कम एसडीएम बटाला काे तीन दिन का रिमांड खत्म होने के बाद मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उसका दो दिन का और रिमांड मंजूर किया है।
उल्लेखनीय है कि अमरपाल सिंह निवासी बीसीओ कॉम्प्लेक्स बटाला ने बताया था कि उसने नगर निगम बटाला में सड़कों का पैचवर्क और मरम्मत का काम किया था। उक्त काम के बिल पास करने की एवज में एसडीएम विक्रमजीत सिंह पांथे ने 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी लेकिन वह रिश्वत देकर अपना काम नहीं करवाना चाहता था। इसलिए वह विजिलेंस ब्यूरो यूनिट गुरदासपुर के ऑफिस में गया और रिश्वत के तौर पर इस्तेमाल होने वाले 50 हजार रुपये पेश किए और वीबी यूनिट गुरदासपुर में अपना बयान दर्ज कराया। इसके बाद इस मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई जिसके बाद कमिश्नर कम एसडीएम बटाला विक्रमजीत सिंह पांथे को जांच अधिकारी ने दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के घर से 13,50,000 रुपये की नकदी भी बरामद हुई जिसका वह हिसाब नहीं दे सका।
विज्ञापन
विज्ञापन