सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Amritsar News ›   Navjot Singh Sidhu started his own YouTube channel his daughter Rabia is the director

छा गए गुरु: नवजोत सिंह सिद्धू ने शुरू की नई पारी, अब यू-ट्यूब पर देंगे गुरुमंत्र, बेटी होंगी डायरेक्टर

संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Wed, 30 Apr 2025 02:19 PM IST
सार

कुछ नुक्ते दूंगा, कुछ मर्जों की दवा दूंगा, लेकिन राजनीति को तो हवा भी नहीं दूंगा। यह कहना है पूर्व क्रिकेटर व राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू का। नवजोत सिद्धू ने बुधवार को अमृतसर स्थित अपने घर पर प्रेस कांफ्रेंस की है। 

विज्ञापन
Navjot Singh Sidhu started his own YouTube channel his daughter Rabia is the director
नवजोत सिंह सिद्धू। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्व भारतीय क्रिकेटर व राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू ने जिंदगी की नई पारी शुरू की है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने नई शुरुआत की है। सिद्धू की यह नई शुरुआत यू-ट्यूब से हुई है। नवजोत सिंह सिद्धू ने  अपना एक नया प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल 'नवजोत सिद्धू ऑफिशियल' शुरू किया है। इसमें वह अपनी जिंदगी के अलग-अलग तजुर्बों को लोगों से साझा करेंगे। इतना ही नहीं वह लोगों को फिट रहने के गुरुमंत्र भी देंगे। यह जानकारी नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर में अपने घर में बुधवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान साझा की है। 

Trending Videos


प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत सिद्धू ने अपने पुराने तरीके यानी शायराना अंदाज में की। सिद्धू ने कहा कि कुछ नुक्ते दूंगा, कुछ मर्जों की दवा दूंगा, लेकिन राजनीति को तो हवा भी नहीं दूंगा। इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी राबिया सिद्धू भी मौजूद रहीं। सिद्धू ने कहा कि मैं अपनी जिंदगी के नया अध्याय की शुरुआत की है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि मैं आत्मनिर्भर होकर अपनी बात रखूंगा। इसमें कोई पाबंदी नहीं है। इसमें मेरी जिंदगी का सबकुछ होगा लेकिन राजनीति नहीं होगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन




सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू इस नए यू-ट्यूब चैनल को डायरेक्ट करेगी। उसमें वह फैशन डिजाइनिंग के साथ संबंधित बातों को भी साझा करेंगी। नवजोत सिद्धू ने कहा कि उनकी जिंदगी में कभी भी राजनीति लक्ष्य नहीं था अचानक राजनीति में आए हैं। उन्होंने कसम खाई थी कि गलत ढंग से कमाया पैसा वह घर लेकर नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि वह इस चैनल के माध्यम से अपने दिल की बातें साझा करेंगे। क्योंकि राजनीति में बहुत सारी बातें हम कई तरह की रुकावटों के कारण साझा नहीं कर सकते हैं। 

सिद्धू ने कहा कि लोग उनसे हर रोज पूछते हैं कि आपने 30 किलो वजन कैसे कम किया, अपनी जीवनशैली और कपड़े कैसे चुनते हो इन बातों को शेयर किया करो। वह इस चैनल पर खुद से जुड़ी हर डिटेल बताएंगे और डाइट चार्ट भी शेयर करेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed