{"_id":"6923264347c71cebf80df0d6","slug":"rss-workers-killers-remain-out-of-police-reach-amritsar-news-c-68-1-spkl1009-104042-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amritsar News: आरएसएस कार्यकर्ता के हत्यारे पुलिस की पहुंच से दूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amritsar News: आरएसएस कार्यकर्ता के हत्यारे पुलिस की पहुंच से दूर
विज्ञापन
विज्ञापन
-तीन पकड़े गए आरोपी नहीं बता सके नवीन की हत्या का कारण
-पीड़ित परिवार मांग रहा सरकार व पुलिस से इंसाफ
-- -
संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजपुर। पुलिस आरएसएस कार्यकर्ता नवीन के असल के हत्यारों को नहीं पाई है। जो तीन आरोपी पकड़े हैं वे नवीन की हत्या का कारण नहीं बता सकें हैं। क्योंकि वे कातिलों के मददगार हैं। उधर, पीड़ित परिवार पंजाब सरकार व पुलिस से इंसाफ मांग रहा है कि जल्द असल हत्यारों को पकड़ा जाए।
15 नवंबर की रात आरोपी बादल और एक शूटर ने नवीन की भरे बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस अभी इन दोनों हत्यारों को पकड़ नहीं पाई है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में उक्त आरोपियों की मदद करने वाले कनव, हर्ष व जतिन काली को काबू किया है। अभी तक पुलिस के हाथ वो आरोपी भी नहीं लगा है जिसने जतिन काली को यूपी से पिस्तौल खरीदने के लिए धनराशि दी और कारतूस दिए थे। इसके अलावा वो आरोपी भी नहीं हाथ लगा है जिसने फोन कर काली को नवीन की हत्या करने की बात कही थी। असल आरोपी पुलिस की पकड़ से बहुत दूर हैं लेकिन एसएसपी भूपेंद्र सिंह सिद्धू कहते हैं कि असल आरोपियों के बहुत नजदीक पहुंच गए हैं।
नवीन की हत्या हुए नौ दिन बीत चुके हैं। असल आरोपियों के नहीं पकड़े जाने से स्पष्ट होता नजर आ रहा है कि नवीन की हत्या विदेश में बैठे शरारती तत्वों ने करवाई है। क्योंकि हत्या वाले दिन ही एक आतंकी संगठन ने स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर जारी कर नवीन की हत्या की जिम्मेदारी ले ली थी। पुलिस नवीन की हत्या से संबंधित दो प्रेस वार्ता कर चुकी है। उधर, रविवार को एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता बलदेव कृष्ण अरोड़ा के घर पहुंचे। उनके पुत्र नवीन अरोड़ा की मौत का अफसोस किया। बिट्टा ने कहा कि पुलिस हत्यारों की तलाश जल्द कर पीड़ित परिवार को इंसाफ दें। उन्होंने कहा कि सभी सियासी पार्टियों को एकजुट होकर आतंकियों और गैंगस्टरों का सफाया करें।
Trending Videos
-पीड़ित परिवार मांग रहा सरकार व पुलिस से इंसाफ
संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजपुर। पुलिस आरएसएस कार्यकर्ता नवीन के असल के हत्यारों को नहीं पाई है। जो तीन आरोपी पकड़े हैं वे नवीन की हत्या का कारण नहीं बता सकें हैं। क्योंकि वे कातिलों के मददगार हैं। उधर, पीड़ित परिवार पंजाब सरकार व पुलिस से इंसाफ मांग रहा है कि जल्द असल हत्यारों को पकड़ा जाए।
15 नवंबर की रात आरोपी बादल और एक शूटर ने नवीन की भरे बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस अभी इन दोनों हत्यारों को पकड़ नहीं पाई है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में उक्त आरोपियों की मदद करने वाले कनव, हर्ष व जतिन काली को काबू किया है। अभी तक पुलिस के हाथ वो आरोपी भी नहीं लगा है जिसने जतिन काली को यूपी से पिस्तौल खरीदने के लिए धनराशि दी और कारतूस दिए थे। इसके अलावा वो आरोपी भी नहीं हाथ लगा है जिसने फोन कर काली को नवीन की हत्या करने की बात कही थी। असल आरोपी पुलिस की पकड़ से बहुत दूर हैं लेकिन एसएसपी भूपेंद्र सिंह सिद्धू कहते हैं कि असल आरोपियों के बहुत नजदीक पहुंच गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नवीन की हत्या हुए नौ दिन बीत चुके हैं। असल आरोपियों के नहीं पकड़े जाने से स्पष्ट होता नजर आ रहा है कि नवीन की हत्या विदेश में बैठे शरारती तत्वों ने करवाई है। क्योंकि हत्या वाले दिन ही एक आतंकी संगठन ने स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर जारी कर नवीन की हत्या की जिम्मेदारी ले ली थी। पुलिस नवीन की हत्या से संबंधित दो प्रेस वार्ता कर चुकी है। उधर, रविवार को एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता बलदेव कृष्ण अरोड़ा के घर पहुंचे। उनके पुत्र नवीन अरोड़ा की मौत का अफसोस किया। बिट्टा ने कहा कि पुलिस हत्यारों की तलाश जल्द कर पीड़ित परिवार को इंसाफ दें। उन्होंने कहा कि सभी सियासी पार्टियों को एकजुट होकर आतंकियों और गैंगस्टरों का सफाया करें।