{"_id":"576d50de4f1c1bc525b49609","slug":"womans-death-batala-womans-death-death-in-accident-batala-amritsar","type":"story","status":"publish","title_hn":"हादसों में दो महिलाओं की मौत, मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हादसों में दो महिलाओं की मौत, मामला दर्ज
ब्यूरो, अमर उजाला/अमृतसर
Updated Fri, 24 Jun 2016 08:55 PM IST
विज्ञापन
हादसा
- फोटो : dummy picture
विज्ञापन
वीरवार देर शाम हुए दो सड़क हादसों में दो महिलाओं मौत हो गई।
एएसआई सुरिंदर सिंह ने पहले हादसे के बारे में बताया कि बलजीत सिंह वासी वड़ाला कलां औैर उसकी बहन मनजीत कौर (55) वासी शकाला अपने किसी रिश्तेदार को मिलने जा रहे थे। देर शाम को वह अपनी कार से वापस अपने घर जा रहे थे। जब दोनों गांव दड़ेवाल पहुंचे तो गाड़ी का अगला टायर फट गया और गाड़ी बेकाबू हो गई।
गाड़ी बेकाबू होने के बाद गाड़ी का दरवाजा खुल गया औैर मंजीत कौर बाहर गिर पड़ी। इसी दौरान मंजीत कौर पर बेकाबू कार पलट गई और वह गंभीर घायल हो गई। घायल होने के बाद मंजीत कौर को बाबा बकाला के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि बलजीत सिंह को मामूली चोटें आईं हैं।
दूसरे हादसे में वीरवार देर शाम को अड्डा हरचरणपुरा के पास हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बूटा सिंह वासी तलवंडी लाल सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी कश्मीर कौर (55) बटाला से बस पर अपने गांव हरचरणपुरा जा रहे थे।
जब वह अड्डा हरचरणपुरा पहुंचे तो पीछे से एक बिना नंबर वाली कार ने उनकी पत्नी को टक्कर मार दी। इससे उनकी पत्नी कश्मीर कौर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सदर बटाला ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Trending Videos
एएसआई सुरिंदर सिंह ने पहले हादसे के बारे में बताया कि बलजीत सिंह वासी वड़ाला कलां औैर उसकी बहन मनजीत कौर (55) वासी शकाला अपने किसी रिश्तेदार को मिलने जा रहे थे। देर शाम को वह अपनी कार से वापस अपने घर जा रहे थे। जब दोनों गांव दड़ेवाल पहुंचे तो गाड़ी का अगला टायर फट गया और गाड़ी बेकाबू हो गई।
गाड़ी बेकाबू होने के बाद गाड़ी का दरवाजा खुल गया औैर मंजीत कौर बाहर गिर पड़ी। इसी दौरान मंजीत कौर पर बेकाबू कार पलट गई और वह गंभीर घायल हो गई। घायल होने के बाद मंजीत कौर को बाबा बकाला के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि बलजीत सिंह को मामूली चोटें आईं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे हादसे में वीरवार देर शाम को अड्डा हरचरणपुरा के पास हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बूटा सिंह वासी तलवंडी लाल सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी कश्मीर कौर (55) बटाला से बस पर अपने गांव हरचरणपुरा जा रहे थे।
जब वह अड्डा हरचरणपुरा पहुंचे तो पीछे से एक बिना नंबर वाली कार ने उनकी पत्नी को टक्कर मार दी। इससे उनकी पत्नी कश्मीर कौर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सदर बटाला ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।