{"_id":"690c2d1bb3976af8cd0b72f4","slug":"baba-trick-in-moga-removed-oxygen-tube-an-elderly-woman-her-health-deteriorated-viral-video-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"मोगा में बाबा का टोटका: बुजुर्ग महिला की ऑक्सीजन की नली उतरवाई, तबीयत बिगड़ने पर बोला-आज रास्ता नहीं दिखा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोगा में बाबा का टोटका: बुजुर्ग महिला की ऑक्सीजन की नली उतरवाई, तबीयत बिगड़ने पर बोला-आज रास्ता नहीं दिखा
संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 06 Nov 2025 10:48 AM IST
सार
मोगा में बाबा शिवम नाथ का डेरा है जहां हर गुरुवार और रविवार को चौकी लगाते हैं। वहां वे आने वाले लोगों के इलाज का दावा करते हैं।
विज्ञापन
वायरल वीडियो में दिख रहा बाबा
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
मोगा के कोटकपूरा बाईपास स्थित बाबा शिवम नाथ के डेरे की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में बाबा शिवम नाथ एक बुजुर्ग महिला का टोटके से इलाज करने का दावा करते नजर आ रहे हैं।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग महिला को ऑक्सीजन लगी हुई थी। बाबा ने दरबार में मौजूद लोगों के सामने कहा कि उसके पास आने के बाद महिला को किसी ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके बाद बाबा ने महिला की नाक से ऑक्सीजन की नली उतरवा दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि कुछ ही देर बाद महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। यह देखकर बाबा ने सफाई दी कि आज कोई रास्ता नहीं दिख रहा। जब महिला की हालत ज्यादा खराब होने लगी तो ऑक्सीजन की नली दोबारा लगाई गई।
बताया जा रहा है कि ये बाबा शिवम नाथ हर गुरुवार और रविवार को अपने डेरे में चौकी लगाते हैं। वहां आने वाले लोगों के इलाज की वीडियो रिकॉर्ड की जाती है और फिर अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर की जाती है।
अब बाबा की यह वीडियो वायरल हो चुकी है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोगों ने अंधविश्वास फैलाने पर नाराजगी जताई है, जबकि कुछ लोग अभी भी बाबा पर विश्वास बनाए हुए हैं।