{"_id":"692d2745124b661f2b0d4af3","slug":"cm-bhagwant-mann-10-day-visit-to-japan-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"विदेश दौरे पर सीएम मान: 10 दिन तक जापान में रहेंगे, पंजाब में निवेश के लिए कंपनियों को करेंगे प्रोत्साहित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विदेश दौरे पर सीएम मान: 10 दिन तक जापान में रहेंगे, पंजाब में निवेश के लिए कंपनियों को करेंगे प्रोत्साहित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 01 Dec 2025 10:58 AM IST
सार
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज से जापान दौरे पर हैं। सीएम मान 10 दिन तक जापान में ही रहेंगे। मान जापानी कंपनियों को पंजाब में निवेश के लिए प्रोत्साहि करेंगे।
विज्ञापन
सीएम भगवंत मान
- फोटो : X @BhagwantMann
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री भगवंत मान सोमवार से 10 दिन के लिए जापान के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह जापान की शीर्ष कंपनियों को पंजाब में निवेश और उद्योगपतियों को राज्य सरकार की तरफ से आयोजित की जाने वाली इंडस्ट्रियल समिट के लिए आमंत्रित करेंगे। मान का उद्योगों के विस्तार और नई तकनीक लाने पर भी जोर रहेगा।
Trending Videos
इससे पहले जापानी प्रतिनिधिमंडल के साथ सीएम मान बैठकें भी कर चुके हैं। पंजाब सरकार जापान के साथ उन्नत निर्माण, इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड प्रोसेसिंग, नवीकरणीय ऊर्जा और वैश्विक सेवाओं जैसे प्रमुख क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी पर काम करना चाहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मान ने जापानी दूतावास, जेट्रो, जेसीसीआईआई और भारत भर में कार्यरत 25 से अधिक प्रमुख जापानी कंपनियां जैसे पैनासोनिक, सुमितोमो, निप्पॉन, एनईसी, टोयोटा आदि के प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल बैठक की थी और प्रदेश में निवेश के लिए जापानी कंपनियों को प्रोत्साहित किया था। मान ने कहा है कि सरकार का उद्देश्य युवाओं के लिए नए अवसर पैदा करने के साथ-साथ निवेशकों के लिए स्थिर और विश्वसनीय वातावरण सुनिश्चित करना है।