{"_id":"690b234cd54d838ca7041a34","slug":"barnala-triple-murder-accused-arrested-for-killing-woman-and-her-two-children-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"बरनाला में ट्रिपल मर्डर: महिला और उसके दो बच्चों की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, 20 लाख रुपये... तीनों का कत्ल","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
बरनाला में ट्रिपल मर्डर: महिला और उसके दो बच्चों की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, 20 लाख रुपये... तीनों का कत्ल
संवाद न्यूज एजेंसी, बरनाला (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 05 Nov 2025 03:43 PM IST
सार
महिला और उसके दो जवान बच्चों की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने तीनों को भाखड़ा नहर में फेंक दिया था। यह वारदात 20 लाख रुपयों के लेन देन में हुई है।
विज्ञापन
पुलिस हिरासत में आरोपी।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के बरनाला के गांव सेखा में ट्रिपल मर्डर हुआ है। गांव की महिला और उसके दो बच्चों की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। थाना सदर पुलिस ने 26 अक्तूबर को तीनों के लापता होने शिकायत दर्ज की थी। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही कुलवंत सिंह व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो महिला का करीबी बताया जा रहा है।
Trending Videos
बरनाला के एसएसपी मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव सेखा की किरनजीत कौर (45) उनकी बेटी सुखचैनप्रीत कौर (25) और बेटा हरमनजीत सिंह (22) लापता हो गए थे। तीनों की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच के दौरान कुलवंत सिंह को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया और पूछताछ में उसने तीनों की हत्या करने की बात कबूल कर ली। उन्होंने बताया तीनों हत्याएं 20 लाख रुपये को लेकर हुई है। जांच से पता चला है कि आरोपी के महिला के साथ करीबी संबंध थे। महिला नें कुछ समय पहले अपनी जमीन 20 लाख रुपये में बेची थी और महिला ने 20 लाख रुपये अपने करीबी कुलवंत सिंह को दिए थे। महिला ने आरोपी से रुपये वापस मांगे, लेकिन आरोपी यह रकम खर्च कर चुका था। जब महिला ने उसपर 20 लाख रुपये लौटाने का दवाब बनाया तो आरोपी ने हत्या की साजिश रची।
आरोपी कुलवंत सिंह ने महिला और उसके दोनों बच्चों को धार्मिक यात्रा पर साथ ले गया। लौटते समय आरोपी ने पटियाला के नजदीक भाखड़ा नहर पर पूजा सामग्री पानी में फैंकने के बहाने तीनों को भाखड़ा नहर के किनारे ले गया जहां पर उसने तीनों को नहर में धक्का दे दिया। पानी में डूबने से तीनों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी कुलवंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।