{"_id":"694bbef3db4714d00204a42a","slug":"couple-hostage-in-their-home-gold-silver-jewelry-and-cash-looted-in-fazilka-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: रात 12:30 बजे घर में घुसे लुटेरे...पति-पत्नी के हाथ-पैर बांधे, मुंह ठूंसा कपड़ा; ढाई घंटे तक चली डकैती","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: रात 12:30 बजे घर में घुसे लुटेरे...पति-पत्नी के हाथ-पैर बांधे, मुंह ठूंसा कपड़ा; ढाई घंटे तक चली डकैती
संवाद न्यूज एजेंसी, फाजिल्का (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 24 Dec 2025 03:52 PM IST
सार
पंजाब के फाजिल्का में घर में घुसकर तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। शातिरों ने घर में सो रहे पति-पत्नी को बंधक बनाया और लगभग ढाई घंटे तक घर का चप्पा चप्पा खंगाला। इसके बाद उनके हाथ जो आया उसे वे लूट कर फरार हो गए।
विज्ञापन
Anuj Crime
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
फाजिल्का में डकैतों ने एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। देर रात घर में दाखिल हुए लुटेरों ने घर में सो रहे दंपती को पिस्तौल और तेजधार हथियार के दम पर बंधक बनाया। इसके बाद सोने-चांदी के जेवर और नकदी लूट ले गए। लुटेरों ने ढाई घंटे तक इस घटना को अंजाम दिया। यह वारदात जिले के जोरा सिंह मान नगर में हुई है। लुटेरों के जाने के बाद पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। घर का मुखिया कुछ दिन पहले ही एफसीआई से पल्लेदारी के काम से रिटायर हुआ है। घर की सारी नकदी बदमाश उठा ले गए।
Trending Videos
पीड़ित महिला स्वर्णा बाई और उनके पति खजाना सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को वह अपने कमरे में सो रहे थे। रात 12:30 बजे के करीब तीन लोग उनके घर में दाखिल हुए। जैसे ही दरवाजा खुला तो उनकी आंख खुल गई और उठकर देखा तो तीन लोग कमरे में थे। इस पर बदमाशों ने महिला का मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। पति के हाथ, पैर और मुंह बांध दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला का कहना है कि बदमाशों के पास पिस्तौल और तेजधार हथियार (कृपाण) थे। बदमाशों ने हथियार दिखाकर धमकाया और कहा कि अगर शोर मचाया तो वे उन्हें जान से मार देंगे। बदमाश करीब ढाई घंटे तक उनके घर में छानबीन करते रहे और घर में रखे सोना, चांदी, नगदी सहित करीब 3 लाख का सामान लेकर फरार हो गए।
नोटों के हार भी ले गए बदमाश
खजान सिंह ने बताया कि वह एफसीआई में पल्लेदारी का काम करते थे और अब रिटायर हो चुके हैं। रिटायरमेंट समारोह में साथियों द्वारा उन्हें पहनाए गए नोटों के हार और नकदी भी लुटेरे ले गए। बदमाशों के जाने के बाद वे बाहर निकले। जानकारी देने पर मोहल्ले के लोग उनके घर पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।