सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Couple hostage in their home gold silver jewelry and cash looted in Fazilka

Punjab: रात 12:30 बजे घर में घुसे लुटेरे...पति-पत्नी के हाथ-पैर बांधे, मुंह ठूंसा कपड़ा; ढाई घंटे तक चली डकैती

संवाद न्यूज एजेंसी, फाजिल्का (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Wed, 24 Dec 2025 03:52 PM IST
सार

पंजाब के फाजिल्का में घर में घुसकर तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। शातिरों ने घर में सो रहे पति-पत्नी को बंधक बनाया और लगभग ढाई घंटे तक घर का चप्पा चप्पा खंगाला। इसके बाद उनके हाथ जो आया उसे वे लूट कर फरार हो गए। 

विज्ञापन
Couple hostage in their home gold silver jewelry and cash looted in Fazilka
Anuj Crime - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फाजिल्का में डकैतों ने एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। देर रात घर में दाखिल हुए लुटेरों ने घर में सो रहे दंपती को पिस्तौल और तेजधार हथियार के दम पर बंधक बनाया। इसके बाद सोने-चांदी के जेवर और नकदी लूट ले गए। लुटेरों ने ढाई घंटे तक इस घटना को अंजाम दिया। यह वारदात जिले के जोरा सिंह मान नगर में हुई है। लुटेरों के जाने के बाद पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। घर का मुखिया कुछ दिन पहले ही एफसीआई से पल्लेदारी के काम से रिटायर हुआ है। घर की सारी नकदी बदमाश उठा ले गए। 

Trending Videos


पीड़ित महिला स्वर्णा बाई और उनके पति खजाना सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को वह अपने कमरे में सो रहे थे। रात 12:30 बजे के करीब तीन लोग उनके घर में दाखिल हुए। जैसे ही दरवाजा खुला तो उनकी आंख खुल गई और उठकर देखा तो तीन लोग कमरे में थे। इस पर बदमाशों ने महिला का मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। पति के हाथ, पैर और मुंह बांध दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


महिला का कहना है कि बदमाशों के पास पिस्तौल और तेजधार हथियार (कृपाण) थे। बदमाशों ने हथियार दिखाकर धमकाया और कहा कि अगर शोर मचाया तो वे उन्हें जान से मार देंगे। बदमाश करीब ढाई घंटे तक उनके घर में छानबीन करते रहे और घर में रखे सोना, चांदी, नगदी सहित करीब 3 लाख का सामान लेकर फरार हो गए। 

नोटों के हार भी ले गए बदमाश
खजान सिंह ने बताया कि वह एफसीआई में पल्लेदारी का काम करते थे और अब रिटायर हो चुके हैं। रिटायरमेंट समारोह में साथियों द्वारा उन्हें पहनाए गए नोटों के हार और नकदी भी लुटेरे ले गए। बदमाशों के जाने के बाद वे बाहर निकले। जानकारी देने पर मोहल्ले के लोग उनके घर पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed