{"_id":"694ba96e4bb374bef405e95a","slug":"major-theft-uncovered-in-vijaypur-sit-recovers-property-worth-over-rs-84-lakh-guna-news-c-1-1-noi1454-3768203-2025-12-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"Guna News: विजयपुर में बड़ी चोरी का खुलासा, एसआईटी की मेहनत से 84 लाख से अधिक की संपत्ति बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Guna News: विजयपुर में बड़ी चोरी का खुलासा, एसआईटी की मेहनत से 84 लाख से अधिक की संपत्ति बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुना Published by: गुना ब्यूरो Updated Wed, 24 Dec 2025 04:05 PM IST
विजयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गेल टाउनशिप फेस-02 कॉलोनी में हुई बहुचर्चित चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) और विजयपुर पुलिस की लगातार मेहनत के बाद एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया लाखों का माल बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार, 31 अगस्त 2025 को फरियादी संतोष सिंह पुत्र स्व. छिड़े सिंह कुशवाह (59 वर्ष), निवासी आदित्यपुरम ग्वालियर, हाल निवासी गेल टाउनशिप एस बिल्डिंग, द्वारा विजयपुर थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। शिकायत में बताया गया कि गेल टाउनशिप फेस-02 कॉलोनी में बने कुल 8 मकानों के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस पर थाना विजयपुर में अपराध क्रमांक 86/25 धारा 331(4), 305(ए) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
विवेचना के दौरान पुलिस ने व्यवहारिक, वैज्ञानिक और तकनीकी संसाधनों का प्रभावी उपयोग किया। सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर रिपोर्ट सहित राघौगढ़ टोल, पगारा टोल, पाखरियापुरा टोल और अन्य स्थानीय क्षेत्रों के कैमरों की बारीकी से जांच की गई। आरोपियों की तलाश के लिए एक विशेष एसआईटी टीम का गठन किया गया तथा इनाम भी घोषित किया गया। भौगोलिक परिस्थितियों और आरोपियों की शातिराना कार्यप्रणाली के चलते शुरुआती प्रयास सफल नहीं हो सके, लेकिन पुलिस लगातार प्रयास करती रही।
जांच के दौरान संदेहियों की पहचान होने के बाद पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू किया। पता चला कि आरोपी जंगल में अलग-अलग टपरों में अस्थायी रूप से रह रहे थे, जिससे उनकी गिरफ्तारी में काफी कठिनाई आई। आखिरकार पुलिस ने हिकमतअमली से पप्पू पुत्र बुलर भाबर (26 वर्ष), निवासी ग्राम स्वनिअम्बा, थाना टांडा, जिला धार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कई दौर की पूछताछ के बाद आरोपी ने चोरी की वारदात स्वीकार कर ली। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया।
रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों भारत, संजय, मुन्ना उर्फ माइकल, करण और महेश के साथ मिलकर 30-31 अगस्त 2025 की रात गेल टाउनशिप विजयपुर में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी पप्पू भाबर की निशानदेही पर पुलिस ने बेहद मशक्कत के बाद चोरी गई नगदी 2 लाख 40 हजार रुपये एवं भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए। बरामद आभूषणों में सोने की चूड़ियां, अंगूठियां, मंगलसूत्र, हार, चेन, कड़े, झुमके, टोप्स सहित कुल 463.3 ग्राम सोना शामिल है। बरामद संपत्ति की कुल कीमत नकदी सहित लगभग 84 लाख 3 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने बरामद समस्त सामग्री को विधिवत जब्त कर लिया है तथा अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।