सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Seven members of inter-state cyber fraud gang arrested in Barnala

Punjab: ठग गैंग के सात शातिर... कई राज्यों में चला रहे थे नेटवर्क, करोड़ों की ठगी, बरनाला पुलिस ने ऐसे दबोचा

संवाद न्यूज एजेंसी, बरनाला (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Thu, 08 Jan 2026 06:45 PM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब की बरनाला पुलिस ने साबइर अपराध गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने ठग गिरोह के सात शातिरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। 

Seven members of inter-state cyber fraud gang arrested in Barnala
बरनाला पुलिस की हिरासत में आरोपी। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरनाला पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने एक बड़े साइबर फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश करते हुए सात शातिरों को गिरफ्तार किया है। ये शातिर इंटर-स्टेट ठग गैंग के सदस्य हैं। यह गैंग अलग-अलग कंपनियों की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर लोगों से करीब 58 लाख रुपये की ठगी कर चुका है। जांच में सामने आया है कि इस गैंग के तार पंजाब समेत देश के कई अन्य राज्यों से जुड़े हुए हैं और आरोपी करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दे चुके हैं।

Trending Videos


डीएसपी सतबीर सिंह बैंस ने बताया कि संजीव बंसल, निवासी बरनाला की शिकायत पर फ्रेंचाइजी के नाम पर 58 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान अब तक कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनकी उम्र 24 से 30 वर्ष के बीच है।
विज्ञापन
विज्ञापन




पुलिस के अनुसार, इस मामले में पहले दो आरोपियों अशोक कुमार निवासी दानापुर खगोल, जिला पटना (बिहार) और श्याम सुंदर कुमार निवासी गांव यमनगंज, जिला जहानाबाद (बिहार) को गिरफ्तार किया गया था। उनकी निशानदेही पर इस गैंग से जुड़े पांच अन्य आरोपियों को कर्नाटक से प्रोडक्शन वारंट पर बरनाला लाया गया है।

डीएसपी ने बताया कि यह सात सदस्यीय गैंग पंजाब, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, हरियाणा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, केरल सहित कई राज्यों में फ्रेंचाइजी दिलाने, सस्ता स्टील बेचने, पशु चारे के उत्पाद, ऑनलाइन लोन, कपड़े-सीमेंट की बिक्री और होटल बुकिंग के नाम पर लोगों से ठगी करता था। आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में पहले से ही छह केस दर्ज हैं और 29 शिकायतें पंजीकृत हैं।

पुलिस ने इस मामले में 23 लाख रुपये फ्रीज कर दिए हैं, जबकि 20 लाख रुपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस ट्रांसफर किए जा चुके हैं। बरनाला पुलिस का कहना है कि अभी जांच जारी है और आने वाले दिनों में इस गिरोह से जुड़े और बड़े खुलासे होने की संभावना है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed