सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Woman died four months after her marriage in Abohar clash between her family and in-laws over her body

Punjab: शादी के चार माह बाद महिला की मौत, शव को लेकर मायका और ससुरालियों में टकराव, मारपीट और खूब हंगामा

संवाद न्यूज एजेंसी, अबोहर (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Fri, 16 Jan 2026 04:29 PM IST
विज्ञापन
सार

हरियाणा निवासी तथा अबोहर के गांव सुखचैन में विवाहित एक युवती की शादी के महज चार माह बाद संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद आज पोस्टमार्टम के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब मृतका के शव को ले जाने को लेकर मायका व ससुराल पक्ष आमने-सामने आ गए।

Woman died four months after her marriage in Abohar clash between her family and in-laws over her body
दोनों पक्षों के बीच बवाल। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अबोहर में शादी के चार महीने बाद महिला की मौत हो गई। हरियाणा की महिला की अबोहर के गांव सुखचैन में शादी हुई थी। विवाहिता की शादी के महज चार माह बाद संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद शुक्रवार को पोस्टमार्टम के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब शव को ले जाने को लेकर मायका व ससुराल पक्ष आमने-सामने आ गए।

Trending Videos


दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसके चलते मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए मृतका का शव उसके मायके वालों के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार मृतका मंजू रानी के मायके वाले शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए अपने गांव काजला हेड़ी (हरियाणा) ले जा रहे थे। इसी दौरान मृतका के ससुराल पक्ष से आए कुछ लोगों ने शव को अपने गांव ले जाने की मांग करते हुए विवाद शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष करीब एक घंटे तक आपस में मारपीट पर उतारू रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन


घटना की सूचना मिलने पर संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत करवाया। इसके बाद पुलिस ने शव को मृतका के मायके पक्ष को सौंप दिया। मृतका के भाई वकील ने आरोप लगाते हुए कहा कि ससुराल पक्ष ने पहले उसकी बहन की हत्या की और अब उसके शव को भी जबरन रोकने का प्रयास किया। उन्होंने मारपीट और हंगामे को लेकर ससुराल पक्ष के रिश्तेदारों के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।

मृतका के पिता भगवान दास के बयान के आधार पर पुलिस ने वीरवार को मृतका के पति प्रदीप, ससुर कमल, दादा ससुर बनवारी लाल और सास सुमन के खिलाफ मामला दर्ज किया था। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed