{"_id":"693942558184a899a302fc62","slug":"farmers-left-smart-meters-at-powercom-office-in-sunam-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sunam: बिना सुपुर्दगी किसानों ने स्मार्ट मीटर पावरकाॅम दफ्तर में रखे, जमकर की नारेबाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sunam: बिना सुपुर्दगी किसानों ने स्मार्ट मीटर पावरकाॅम दफ्तर में रखे, जमकर की नारेबाजी
संवाद न्यूज एजेंसी, सुनाम ऊधम सिंह वाला (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 10 Dec 2025 03:21 PM IST
सार
किसान नेता संतराम सिंह छाजली ने बताया कि किसान मजदूर मोर्चा के आह्वान पर बिजली के निजीकरण के विरोध में प्राइवेट कंपनियों द्वारा लगाए गए ये स्मार्ट मीटर उतारे गए हैं। मौके पर पावरकॉम के अधिकारी मौजूद नहीं थे, जिसके चलते किसानों ने बिना किसी सुपुर्दगी के सभी मीटर कार्यालय परिसर में रख दिए।
विज्ञापन
सुनाम में स्मार्ट मीटरों के साथ नारेबाजी करते किसान।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में आक्रोशित किसानों ने बुधवार को नया कदम उठाया। भारतीय किसान यूनियन एकता आजाद के नेतृत्व में किसान, घरों से उतारे गए 60 स्मार्ट मीटर जमा कराने के लिए पावरकॉम कार्यालय पहुंचे।
हालांकि मौके पर पावरकॉम के अधिकारी मौजूद नहीं थे, जिसके चलते किसानों ने बिना किसी सुपुर्दगी के सभी मीटर कार्यालय परिसर में रख दिए। इस दौरान किसानों ने केंद्र और पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना रोष जताया।
किसान नेता संतराम सिंह छाजली ने बताया कि किसान मजदूर मोर्चा के आह्वान पर बिजली के निजीकरण के विरोध में प्राइवेट कंपनियों द्वारा लगाए गए ये स्मार्ट मीटर उतारे गए हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि केंद्र और पंजाब सरकार की मिलीभगत से बिजली का निजीकरण करने की कोशिश की जा रही है, जिसके तहत कॉरपोरेट घरानों के ये मीटर लगाए जा रहे हैं। किसान नेताओं ने कहा कि यदि सरकार अपने मकसद में कामयाब हुई, तो आने वाले समय में खेती के ट्यूबवेल पर भी मीटर लगेंगे। इसके अलावा, गरीब लोगों पर भी बिजली बिलों की मार पड़ेगी।
एसडीओ रूरल कुणाल कालरा ने कहा कि यह मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है। जो भी आदेश मिलेंगे, उसके अनुसार एक्शन लिया जाएगा।
इस मौके पर दर्शन सिंह, गुरविंदर सिंह, जंटा सिंह, महिंदर सिंह, शिवानी, बलजिंदर कौर, हमीर कौर, गीता रानी, किरना और जीत कौर सहित कई किसान मौजूद थे। वहीं लहरागागा में गांव मेदेवास से उतारे गए स्मार्ट मीटर जमा कराए गए। जिला महासचिव जसवीर सिंह ने बताया कि पावरकाम के अधिकारियों और स्मार्ट मीटरों के साथ बाकायदा फोटो खिंचवाकर सुपुर्दगी करवाई गई।
Trending Videos
हालांकि मौके पर पावरकॉम के अधिकारी मौजूद नहीं थे, जिसके चलते किसानों ने बिना किसी सुपुर्दगी के सभी मीटर कार्यालय परिसर में रख दिए। इस दौरान किसानों ने केंद्र और पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना रोष जताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसान नेता संतराम सिंह छाजली ने बताया कि किसान मजदूर मोर्चा के आह्वान पर बिजली के निजीकरण के विरोध में प्राइवेट कंपनियों द्वारा लगाए गए ये स्मार्ट मीटर उतारे गए हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि केंद्र और पंजाब सरकार की मिलीभगत से बिजली का निजीकरण करने की कोशिश की जा रही है, जिसके तहत कॉरपोरेट घरानों के ये मीटर लगाए जा रहे हैं। किसान नेताओं ने कहा कि यदि सरकार अपने मकसद में कामयाब हुई, तो आने वाले समय में खेती के ट्यूबवेल पर भी मीटर लगेंगे। इसके अलावा, गरीब लोगों पर भी बिजली बिलों की मार पड़ेगी।
एसडीओ रूरल कुणाल कालरा ने कहा कि यह मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है। जो भी आदेश मिलेंगे, उसके अनुसार एक्शन लिया जाएगा।
इस मौके पर दर्शन सिंह, गुरविंदर सिंह, जंटा सिंह, महिंदर सिंह, शिवानी, बलजिंदर कौर, हमीर कौर, गीता रानी, किरना और जीत कौर सहित कई किसान मौजूद थे। वहीं लहरागागा में गांव मेदेवास से उतारे गए स्मार्ट मीटर जमा कराए गए। जिला महासचिव जसवीर सिंह ने बताया कि पावरकाम के अधिकारियों और स्मार्ट मीटरों के साथ बाकायदा फोटो खिंचवाकर सुपुर्दगी करवाई गई।