{"_id":"6821a39af8fc477d300d64ae","slug":"flood-like-situation-in-abohar-due-to-breaking-of-panjawa-canal-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Abohar: पंजावा नहर टूटने से अबोहर में बाढ़ जैसे हालात, लोगों के घरों में घुसा पानी; फसलें भी डूबी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Abohar: पंजावा नहर टूटने से अबोहर में बाढ़ जैसे हालात, लोगों के घरों में घुसा पानी; फसलें भी डूबी
संवाद न्यूज एजेंसी, अबोहर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 12 May 2025 01:09 PM IST
विज्ञापन
सार
किसान सोना सिंह संधू ने बताया कि रात करीब तीन बजे उन्हें नहर टूटने का पता चला जिस पर उन्होंने नहरी विभाग को सूचित किया लेकिन सुबह 10 बजे तक भी कोई अधिकारी नहर बांधने नहीं पहुंचा और न ही पीछे से पानी कम करवाया गया।

नहर में दरार से लोगों के घरों में घुसा पानी
- फोटो : संवाद

विस्तार
रविवार की रात को आए तेज अंधड़ के चलते अबोहर तहसील में ढाणी शफी के निकट पंजावा नहर में कटाव आ गया और पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया। सैकड़ों एकड़ फसलें पानी में डूब गई।
किसान सोना सिंह संधू ने बताया कि रात करीब तीन बजे उन्हें नहर टूटने का पता चला जिस पर उन्होंने नहरी विभाग को सूचित किया लेकिन सुबह 10 बजे तक भी कोई अधिकारी नहर बांधने नहीं पहुंचा और न ही पीछे से पानी कम करवाया गया। किसानों ने नरमा, मूंगी, हरा चारा आदि बीज रखा था, वह तबाह हो गया।
नहरी विभाग के कार्यकारी इंजीनियर विनोद सुथार ने बताया कि विभाग की टीम ने सूचना मिलने पर आज सुबह मौके का मुआवजा किया। नहर का पानी पीछे से बंद करवा दिया है। कल तक नहर को बांध कर फिर से नहर में पानी चालू करवाया जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
किसान सोना सिंह संधू ने बताया कि रात करीब तीन बजे उन्हें नहर टूटने का पता चला जिस पर उन्होंने नहरी विभाग को सूचित किया लेकिन सुबह 10 बजे तक भी कोई अधिकारी नहर बांधने नहीं पहुंचा और न ही पीछे से पानी कम करवाया गया। किसानों ने नरमा, मूंगी, हरा चारा आदि बीज रखा था, वह तबाह हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नहरी विभाग के कार्यकारी इंजीनियर विनोद सुथार ने बताया कि विभाग की टीम ने सूचना मिलने पर आज सुबह मौके का मुआवजा किया। नहर का पानी पीछे से बंद करवा दिया है। कल तक नहर को बांध कर फिर से नहर में पानी चालू करवाया जाएगा।