सब्सक्राइब करें

Virat Kohli: कोहली के अचानक टेस्ट से संन्यास की वजह क्या; हालिया खराब फॉर्म, कोच गंभीर या कुछ और...? जानें

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 12 May 2025 01:42 PM IST
सार

कोहली से पहले बुधवार को रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। इन दोनों के अचानक लिए गए फैसले से भारतीय क्रिकेट फैंस सदमे में हैं। ऐसा क्या हुआ जिसने कोहली को संन्यास लेने के लिए मजबूर किया, आइए जानते हैं...

विज्ञापन
Reason behind Virat Kohli sudden retirement from Tests; recent poor form, coach Gambhir or something else?
1 of 5
विराट कोहली - फोटो : ANI
loader
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। सोमवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर उन्होंने दुनिया को यह जानकारी दी। कोहली के अचानक लिए गए इस फैसले ने दुनिया को चौंका कर रखा दिया। बताया जा रहा है कि कोहली ने अप्रैल में ही बीसीसीआई को इसकी जानकारी दे दी थी। हालांकि, बोर्ड ने उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था।

बोर्ड चाहता था कि 36 साल के कोहली इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ जाएं, लेकिन इस दिग्गज बल्लेबाज ने सबसे लंबे प्रारूप को अलविदा कहने का मन बना लिया था। इससे पहले बुधवार को रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। इन दोनों के अचानक लिए गए फैसले से भारतीय क्रिकेट फैंस सदमे में हैं। ऐसा क्या हुआ जिसने कोहली को संन्यास लेने के लिए मजबूर किया, आइए जानते हैं...
Trending Videos
Reason behind Virat Kohli sudden retirement from Tests; recent poor form, coach Gambhir or something else?
2 of 5
विराट कोहली - फोटो : ANI
हाल फिलहाल में खराब फॉर्म
कोहली का प्रदर्शन पिछली दो टेस्ट सीरीज में बेहद खराब रहा था और इन दोनों सीरीज में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड ने पिछले साल भारत आकर टीम इंडिया को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। इस सीरीज में कोहली तीन मैचों की छह पारियों में 15.50 की औसत से 93 रन बनाए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली पांच मैचों की नौ पारियों में 190 रन बना पाए थे। इसमें एक शतक शामिल है। कोहली ने पर्थ में पहले टेस्ट में ही शतक लगाया था। इसके बाद आठ पारियों में वह केवल 90 रन बना सके। कोहली आठ बार आउट हुए और इसमें से सात बार वह ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर छेड़छाड़ करते हुए आउट हुए। हो सकता है इन दो टेस्ट सीरीज ने कोहली को यह सोचने पर मजबूर किया होगा कि उनका समय आ चुका है। कोहली को ऑस्ट्रेलिया में रन बनाना पसंद है, लेकिन पिछले दौरे पर फेल रहने के बाद और हो रही आलोचनाओं के बाद उन्होंने टेस्ट करियर पर विराम लगाने का सोचा। अगर कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रन बनाते तो हो सकता है वह इंग्लैंड दौरे के लिए विचार करते, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Test Retirement: कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी जानकारी
विज्ञापन
Reason behind Virat Kohli sudden retirement from Tests; recent poor form, coach Gambhir or something else?
3 of 5
विराट कोहली और मयंती लैंगर - फोटो : RCB Twitter
फैंस का दबाव
2012-13 में जब भारतीय टेस्ट में बदलाव का दौर आया था तब सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कहा था। उस वक्त विराट कोहली ने अपने दम पर जीत का विश्वास पैदा किया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर और फिर दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने कई शानदार पारियां खेलीं, जिससे भारतीय फैंस के मन में उनको लेकर विश्वास जगा। फैंस को लगा कि भारतीय मध्यक्रम को नया स्टार मिल गया है जो अपने दम पर मैच पलटने की क्षमता रखता है। उन्होंने एक के बाद एक कई शतक लगाए। जब वह बल्लेबाजी के लिए आए तो पूरे देश को विश्वास होता था कि यह बल्लेबाज कुछ करेगा। इस दबाव के साथ उन्होंने 14 साल टेस्ट खेला, लेकिन हाल फिलहाल में उन्होंने बताया कि यह इतना भी आसान नहीं था। हाल ही में आरसीबी के पॉडकास्ट में उन्होंने बयान दिया था कि फैंस को हमेशा उनसे उम्मीद रहती थी। उन्होंने खुद को कभी इस दबाव से मुक्त नहीं पाया। जब भी वह खराब बल्लेबाजी करते थे तो उन्हें लगता था कि सारे फैंस की नजरें उन पर ही हैं। वह इससे परेशान रहने लगे थे और उन्होंने सोचा कि खुश रहना ज्यादा जरूरी है। इसकी वजह से उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी भी छोड़ी थी। संन्यास के पीछे एक यह वजह भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Record: कप्तान कोहली की टेस्ट में पांच सबसे बड़ी जीत, कंगारुओं को उनके घर पर हराकर रचा था इतिहास
Reason behind Virat Kohli sudden retirement from Tests; recent poor form, coach Gambhir or something else?
4 of 5
रवि शास्त्री और विराट कोहली - फोटो : ANI
नए चक्र में नए खिलाड़ियों को मौका
कोहली के बल्ले से सूखा का दौर साल 2020 से शुरू हुआ था। इसके बाद वह लगातार करीब तीन साल तक किसी प्रारूप में शतक नहीं लगा पाए। यह उनके करियर का सबसे खराब दौर रहा। उन पर बोझ बढ़ा और इससे उन्होंने कप्तानी छोड़ दी और बल्लेबाजी पर फोकस करने की कोशिश की। कोहली ने हाल ही में पॉडकास्ट में बताया था, 'अगर कप्तानी में संघर्ष नहीं कर रहा होता था तो बल्लेबाजी में संघर्ष कर रहा होता था। मैं हर समय इसके बारे में सोचता था। यह मेरे लिए काफी मुश्किल हो गया था और आखिर में यह मुझ पर बहुत अधिक हावी हो गया था।' 2022 में टेस्ट की कप्तानी छोड़ने के बाद कोहली ने काफी समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक भी लिया था और बिल्कुल ही बल्ला नहीं छुआ। उन्होंने कहा कि उनके जीवन में एक समय ऐसा भी आया था जब वह निजी जीवन में खुश रहने के लिए संघर्ष कर रहे थे। हालांकि, उन्होंने 2022 में एशिया कप टी20 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाया और वापसी की। इसके बाद वनडे और टी20 में तो उनका फॉर्म शानदार रहा, लेकिन टेस्ट में उन पर सवाल खड़े होते रहे। पिछले साल न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बल्ले से रन नहीं निकलने के बाद कोहली ने नए खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में सोचा होगा। अगले महीने इंग्लैंड दौरे से भारत के नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत हो रही है और कोहली को लगा होगा कि नए खिलाड़ियों को मौका देने और जमने का इससे अच्छा अवसर नहीं हो सकता।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Records: सबसे ज्यादा दोहरे शतक से लेकर एक सीरीज में सर्वाधिक शतक तक, टेस्ट में कोहली के रिकॉर्ड्स
विज्ञापन
Reason behind Virat Kohli sudden retirement from Tests; recent poor form, coach Gambhir or something else?
5 of 5
कोहली, गंभीर और रोहित - फोटो : ANI
क्या कोच गंभीर या रोहित का संन्यास है वजह?
कोहली के कप्तानी छोड़ते ही उनके समय कोच रहे रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो गया था। इसके बाद राहुल द्रविड़ कोच बने और कोहली ने बताया कि मुश्किल समय में द्रविड़ ने किस प्रकार उनकी मदद की। तब कप्तान रहे रोहित शर्मा से भी कोहली को खूब समर्थन मिला। हालांकि, रोहित के अचानक संन्यास के बाद कोहली टीम में अकेले दिग्गज होते और शायद रोहित की तरह उन्हें भी यह बदलाव का सबसे अच्छा दौर लगा होगा। गंभीर के कोच बनने के बाद से ऐसे कई कयास लगाए गए कि कोहली का अब क्या होगा, क्योंकि गंभीर से उनके विवाद किसी से छिपे नहीं हैं। हालांकि, गंभीर ने हमेशा कोहली का समर्थन किया और कहा कि जब तक ये (रोहित और विराट) खिलाड़ी खेलना चाहें तब तक खेल सकते हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित और गंभीर के बीच अनबन की बातें भी सामने आई थीं। इसमें कितनी सच्चाई थी, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी, लेकिन कोहली को लेकर गंभीर काफी आश्वस्त थे। दोनों के बीच दोस्ती और हंसी मजाक की तस्वीरें भी सामने आईं। ऐसे में बोर्ड समेत कोच गंभीर और टीम मैनेजमेंट भी चाहता होगा कि वह कुछ समय तक और टेस्ट क्रिकेट खेलें, लेकिन कोहली ने इसे खत्म करने का फैसला किया। अब वह सिर्फ वनडे में खेलते दिखाई पड़ेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में यह बातें भी सामने आ रही हैं कि कोहली और रोहित दोनों का 2027 वनडे विश्व कप खेलने का प्लान है, लेकिन तब तक क्या होगा, कोई नहीं जानता।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Captaincy Stats: टेस्ट में भारत के सबसे बेहतरीन कप्तान रहे हैं विराट कोहली, हर आंकड़े में शीर्ष पर

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed