{"_id":"682171a154a049ba3304fd14","slug":"share-market-opening-bell-markets-rebound-in-early-trade-sensex-jumps-nifty-surges-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Share Market: भारत-पाकिस्तान में सीजफायर के बाद शेयर बाजार गुलजार; सेंसेक्स 2300 अंक चढ़ा, निफ्टी 24700 के पार","category":{"title":"Bazar","title_hn":"बाज़ार","slug":"bazaar"}}
Share Market: भारत-पाकिस्तान में सीजफायर के बाद शेयर बाजार गुलजार; सेंसेक्स 2300 अंक चढ़ा, निफ्टी 24700 के पार
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Mon, 12 May 2025 09:53 AM IST
विज्ञापन
सार
सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर सेंसेक्स 2,256.91 (2.84%) अंक चढ़कर 81,716.13 अंकों के स्तर पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 705.16 (2.94%) अंक उछलकर 24,713.15 के स्तर पर पहुंच गया। आइए जानते हैं बाजार का विस्तृत हाल।

शेयर बाजार का हाल
- फोटो : PTI

Trending Videos
विस्तार
ऑपरेशन सिंदूर के बाद चार दिन तक चले संघर्ष के थमने के बाद घरेलू शेयर बाजार में रौनक लौटी। भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को हुए सीफफायर से निवेशकों की चिंताए कुछ हद कम हुईं, जिसका असर सोमवार को देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में तेजी देखी गई। हरे निशान पर खुला बाजार रफ्तार के नई ऊंचाई छूने लगा। सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर सेंसेक्स 2,256.91 (2.84%) अंक चढ़कर 81,716.13 अंकों के स्तर पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 705.16 (2.94%) अंक उछलकर 24,713.15 के स्तर पर पहुंच गया।
विज्ञापन
Trending Videos
सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
विज्ञापन
विज्ञापन
एनएसई के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
ऐसी रही बाजार की रफ्तार
कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ करने के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,793.73 अंक बढ़कर 81,248.20 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 553.25 अंक बढ़कर 24,561.25 पर पहुंच गया। बाद में इसी रफ्तार को आगे बढ़ाते हुए बीएसई बेंचमार्क सूचकांक 1,949.62 अंक बढ़कर 81,398.91 अंक पर और निफ्टी 598.90 अंक बढ़कर 24,606.90 पर कारोबार कर रहा था।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में आई नरमी से सोमवार के शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क निफ्टी में भारी उछाल देखने को मिला, लेकिन पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम समझौते का कोई भी नया उल्लंघन तेजी की धारणा को कमजोर कर सकता है। अमेरिका और चीन के बीच रचनात्मक व्यापार वार्ता वैश्विक धारणा को और मजबूत कर सकती है, जबकि मंगलवार और बुधवार को जारी होने वाले प्रमुख घरेलू मुद्रास्फीति के आंकड़े अगले महीने की ऋण नीति से पहले ध्यान का केंद्र होंगे।
किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स फर्मों में से अदानी पोर्ट्स, इटरनल, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड और एनटीपीसी फायदे में कारोबार करते दिखे। ऐसे ही सन फार्मा में 5% से अधिक की गिरावट आई। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने कई दिनों तक शुद्ध खरीदार बने रहने के बाद शुक्रवार को 3,798.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि जापान का निक्केई 225 सूचकांक मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए।
विदेशी निवेशकों ने शुक्रवार को बेचे 3,798.71 करोड़ रुपये के शेयर
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, कई दिनों तक शुद्ध खरीदार बने रहने के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 3,798.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण शुक्रवार को शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। इससे पहले शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 880.34 अंक या 1.10 प्रतिशत गिरकर 79,454.47 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 265.80 अंक या 1.10 प्रतिशत गिरकर 24,008 अंक पर बंद हुआ था।