सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Guru Gobind Singh Ji used to wear 3-inch sword in his hair

Punjab: गुरु गोबिंद सिंह जी केश में सजाते थे 3 इंच की कृपाण, तख्त श्री केसगढ़ साहिब में सहेज कर रखे हैं शस्त्र

मोहित धुपड़, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Wed, 26 Nov 2025 10:03 AM IST
सार

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर इस विशेष बस को तैयार किया गया है। इसे असम के धोबड़ी साहिब गुरुद्वारे से लेकर श्री आनंदपुर साहिब तक लाया गया है।

विज्ञापन
Guru Gobind Singh Ji used to wear 3-inch sword in his hair
तीन इंच की कृपाण - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी अपने केशों में तीन इंच की तलवार सजाते थे। इसी नन्ही कृपाण के दर्शन अब देश के विभिन्न राज्यों में संगत को करवाए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ गुरु तेग बहादुर जी की शस्त्रनुमा कई निशानियां भी संगत के बीच एक विशेष बस में सजाकर ले जाई जा रही हैं।

Trending Videos


श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर इस विशेष बस को तैयार किया गया है। इसे असम के धोबड़ी साहिब गुरुद्वारे से लेकर श्री आनंदपुर साहिब तक लाया गया है। तीन महीने की इस यात्रा के दौरान गुरुओं की इन निशानियों को विभिन्न प्रदेशों के गुरुघरों में ले जाया गया जहां संगतों ने इनके दर्शन किए। इसका मकसद नई पीढ़ी को इन निशानियां से रूबरू करवाना था।
विज्ञापन
विज्ञापन




तख्त श्री केसगढ़ साहिब के अश्वनी सिंह बताते हैं कि इस विशेष बस में श्री गुरु तेग बहादुर व गुरु गोबिंद सिंह जी की तलवारें, कृपाण व तेगा नाम के शस्त्रों को विशेष रूप से सहेजा गया है। यह बस यहां संगतों के बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी रही। खासकर गुरु गोबिंद सिंह जी की तीन इंच की वह कृपाण, जिसे वे अपने केशों में सजाते थे। गुरु गोबिंद सिंह जी ने श्री आनंदपुर साहिब में 29 साल गुजारे थे और उनके तीन साहिबजादों का जन्म भी यहीं हुआ है। उनके पिता गुरु तेग बहादुर जी भी यहीं रहा करते थे और यहीं से कश्मीरी पंडित कृपा राम की गुहार के बाद औरंगजेब का सामना करने अपने शिष्यों भाई मती दास जी, भाई सती दास जी और भाई दयाला जी संग दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।

हिंदू धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने चांदनी चौक पर अपनी शहादत दी। उनका शीश धड़ से काटकर अलग कर दिया गया। गुरु साहिब की शहादत के बाद भाई जैता जी ने उनका शीश लाकर गुरु गोबिंद सिंह जी का सौंपा था और यहीं जिस जगह भी उनके शीश का संस्कार किया गया था, वहां आज शीशगंज गुरुद्वारा स्थापित है। मंगलवार को यहां गुरु साहिब की कुर्बानियों को नतमस्तक करने बड़ी संख्या में संगत पहुंची। सेवादार अश्वनी सिंह बताते हैं कि तीन दिन से यहां संगतों का मेला लगा हुआ है। खासकर नहीं पीढ़ी में गुरुओं का इतिहास जानने की काफी उत्सुकता देखी जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed