{"_id":"6821999fb9f40a0b61052040","slug":"heroin-recovered-from-village-in-amritsar-bsf-seized-drone-from-gola-dola-in-gurdaspur-2025-05-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Punjab: अमृतसर के गांव से 559 ग्राम हेरोइन बरामद, गुरदासपुर के गोला डोला से BSF ने जब्त किया ड्रोन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: अमृतसर के गांव से 559 ग्राम हेरोइन बरामद, गुरदासपुर के गोला डोला से BSF ने जब्त किया ड्रोन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 12 May 2025 12:18 PM IST
विज्ञापन
सार
गुरदासपुर के गोला डोला गांव में डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन जब्त किया गया।

ड्रोन और हेरोइन बरामद
- फोटो : ANI

विस्तार
सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने खुफिया सूचनाओं के आधार पर दो महत्वपूर्ण बरामदगी की हैं। अमृतसर के राजाताल गांव के पास पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में एक खेत से 559 ग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की गई। वहीं गुरदासपुर के गोला डोला गांव में डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन जब्त किया गया। ये घटनाएं सीमा पार तस्करी को रोकने में बीएसएफ के अथक प्रयासों को उजागर करती हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
Punjab | On Sunday, alert Border Security Force (BSF) troops made two key recoveries based on Intelligence inputs. In a joint operation with Punjab Police near Rajatal village, Amritsar, 559g of suspected heroin was recovered from a field. Later, a DJI Mavic 3 Classic drone was… pic.twitter.com/WPlWHjCFv4
— ANI (@ANI) May 12, 2025
विज्ञापन
विज्ञापन
आरडीएक्स, दो हैंड ग्रेनेड और पिस्टल हुए थे बरामद
भारत-पाकिस्तान सीमा पर चल रहे तनाव के बावजूद बॉर्डर पार से हथियार और विस्फोटक भेजना लगातार जारी है। जिला देहाती पुलिस और बीएसएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए आरडीएक्स, दो हैंड ग्रेनेड और पिस्तौल बरामद की थी।डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि रविवार सुबह करीब 11 बजे गांव चक बाला में सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान 972 ग्राम आरडीएक्स, एक रिमोर्ट कंट्रोल और डिवाइस, दो हैंड ग्रेनेड, दो डेटोनेटर, आठ बैटरियां, एक ब्लैक बाॅक्स, 30 जिंदा कारतूस और दो प्वाइंट 30 बोर पिस्टल व चार मैगजीन बरामद किए हैं। यह सारा असलहा पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए भेजा गया था। वहीं बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित एक गांव के खेत से भी एक ड्रोन और पिस्तौल बरामद की है।