{"_id":"694e6031cd521422e801a7fa","slug":"khanna-ambulance-union-president-sukhdev-singh-honored-for-his-excellent-services-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Khanna News: बेहतरीन सेवाओं के लिए खन्ना के एंबुलेंस यूनियन प्रधान सुखदेव सिंह टीटू सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khanna News: बेहतरीन सेवाओं के लिए खन्ना के एंबुलेंस यूनियन प्रधान सुखदेव सिंह टीटू सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी, खन्ना (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 26 Dec 2025 03:45 PM IST
सार
सुखदेव सिंह टीटू ने कहा कि यह सम्मान सभी एंबुलेंस चालकों का है, जो दिन-रात मरीजों की सेवा में लगे रहते हैं। एंबुलेंस चालक बिना मौसम और समय की परवाह किए मानव सेवा को अपना धर्म मानकर काम करते हैं।
विज्ञापन
एंबुलेंस यूनियन के अध्यक्ष सुखदेव सिंह टीटू को सम्मानित किया।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
खन्ना में मरीजों की सेवा में निरंतर योगदान देने वाले शहर के सबसे पुराने एंबुलेंस चालक और एंबुलेंस यूनियन के अध्यक्ष सुखदेव सिंह टीटू को उनकी बेहतरीन सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह एक निजी अस्पताल की ओर से आयोजित किया गया, जिसमें लुधियाना की सिविल सर्जन डॉ. रमनदीप कौर विशेष रूप से पहुंचीं।
Trending Videos
इस अवसर पर बड़ी संख्या में एंबुलेंस चालक और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोग मौजूद रहे। समारोह के दौरान निजी अस्पताल प्रबंधन की ओर से कई एंबुलेंस चालकों को सम्मानित किया गया, लेकिन सुखदेव सिंह टीटू को विशेष सम्मान देकर उनकी वर्षों की सेवा को सराहा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिविल सर्जन डॉ. रमनदीप कौर ने कहा कि किसी भी मरीज की जान बचाने में सबसे पहला और अहम फर्ज एंबुलेंस चालक निभाते हैं। अगर एंबुलेंस चालक समय पर मरीज को अस्पताल तक पहुंचा देता है, तभी डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ अपनी जिम्मेदारी निभा पाते हैं। इस तरह एंबुलेंस चालक स्वास्थ्य सेवा की पहली कड़ी हैं।
डॉ. रमनदीप कौर ने कहा कि एंबुलेंस चालक हमारे स्वास्थ्य विभाग के परिवार का ही हिस्सा हैं और उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। अगर किसी एंबुलेंस चालक को किसी प्रकार की समस्या आती है तो वह सीधे अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर सकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि एंबुलेंस चालकों का मान-सम्मान इसी तरह बनाए रखा जाएगा।
सुखदेव सिंह टीटू ने कहा कि यह सम्मान सभी एंबुलेंस चालकों का है, जो दिन-रात मरीजों की सेवा में लगे रहते हैं। एंबुलेंस चालक बिना मौसम और समय की परवाह किए मानव सेवा को अपना धर्म मानकर काम करते हैं। समारोह के अंत में सभी एंबुलेंस चालकों की सेवाओं की सराहना की गई और भविष्य में भी ऐसे सम्मान समारोह आयोजित करने की बात कही गई।