{"_id":"6821a8545021e49c5a0b49c8","slug":"one-injured-in-blast-in-kapurthala-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kapurthala: घर में हुए धमाके से दहला शेखूपुर, एक घायल; माैके पर पहुंचे सहमे लोग तो पूरा सच आ गया सामने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kapurthala: घर में हुए धमाके से दहला शेखूपुर, एक घायल; माैके पर पहुंचे सहमे लोग तो पूरा सच आ गया सामने
संवाद न्यूज एजेंसी, कपूरथला (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 12 May 2025 01:23 PM IST
विज्ञापन
सार
कपूरथला के शेखूपुर में युवक ने जब घर की लाइट जलाने की कोशिश की तो अचानक धमाका हुआ। इसमें युवक झुलस गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कपूरथला में माैके पर जमा लोग
- फोटो : संवाद

विस्तार
कपूरथला के क्षेत्र शेखूपुर में सुबह एक घर में अचानक जोरदार धमाका हुआ, इसमें एक व्यक्ति झुलस गया। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर है। पीड़ित परिवार की माने तो यह धमाका ऐसे हुआ जैसे कोई बिजली गिरी हो। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी सब डिवीजन दीपकरण सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
प्राथमिक जांच में यह हादसा गैस लीक से हुआ लगता है। धमाके से झुलसे पीड़ित की पहचान सुखबीर सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी शेखूपुर खरबूजा मंडी के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: Chandigarh Airport: चंडीगढ़ एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू, ऑपरेशन सिंदूर के बाद किया गया था बंद
बताया जा रहा है कि सुखबीर सिंह जब नहाकर बाथरुम से बाहर आया और उसने आंगन में लगी लाइट जलाई तो अचानक जोरदार धमाका हुआ। आंगन में लगी फाइबर शीट के साथ साथ लैंटर में दरारें आ गईं और मकान की खिड़कियां भी टूट गईं।
सुखबीर सिंह के हाथ-पैर गंभीर रूप से झुलस गए है। उसका सिविल में ड्यूटी पर तैनात डॉ. जशन द्वारा उपचार किया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस को सूचित कर दिया गया।
आसपास के लोगों की माने तो उन्होंने सुबह एक जोरदार धमाका सुना और चमक भी देखी, जैसे बिजली गिरी हो, लेकिन कोई यह नहीं बता सका कि यह बिजली गिरी थी या शॉर्ट सर्किट था।
विज्ञापन
Trending Videos
प्राथमिक जांच में यह हादसा गैस लीक से हुआ लगता है। धमाके से झुलसे पीड़ित की पहचान सुखबीर सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी शेखूपुर खरबूजा मंडी के रूप में हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Chandigarh Airport: चंडीगढ़ एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू, ऑपरेशन सिंदूर के बाद किया गया था बंद
बताया जा रहा है कि सुखबीर सिंह जब नहाकर बाथरुम से बाहर आया और उसने आंगन में लगी लाइट जलाई तो अचानक जोरदार धमाका हुआ। आंगन में लगी फाइबर शीट के साथ साथ लैंटर में दरारें आ गईं और मकान की खिड़कियां भी टूट गईं।
सुखबीर सिंह के हाथ-पैर गंभीर रूप से झुलस गए है। उसका सिविल में ड्यूटी पर तैनात डॉ. जशन द्वारा उपचार किया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस को सूचित कर दिया गया।
आसपास के लोगों की माने तो उन्होंने सुबह एक जोरदार धमाका सुना और चमक भी देखी, जैसे बिजली गिरी हो, लेकिन कोई यह नहीं बता सका कि यह बिजली गिरी थी या शॉर्ट सर्किट था।