{"_id":"693b997b73168825000d81a8","slug":"traffic-fines-in-punjab-have-increased-fourfold-in-one-year-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब में एक साल में 4 गुना बढ़े चालान: हर दो मिनट में तीसरी आंख काट रही ई-चालान, जुर्माना राशि भी बढ़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब में एक साल में 4 गुना बढ़े चालान: हर दो मिनट में तीसरी आंख काट रही ई-चालान, जुर्माना राशि भी बढ़ी
राजिंद्र शर्मा, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 12 Dec 2025 09:56 AM IST
सार
वर्ष 2023 में 72,191 चालान हुए थे जो वर्ष 2024 में बढ़कर 3,97,839 तक पहुंच गए हैं। सरकार की तरफ से चरणबद्ध तरीके से ई-चालान सिस्टम लागू किया जा रहा है जिससे चालान में वृद्धि दर्ज की जा रही है।
विज्ञापन
Traffic Camera
- फोटो : iStock
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के प्रमुख शहरों में ई-चालान सिस्टम लागू होने के बाद एक साल के अंदर ही चालान चार गुना से ज्यादा बढ़ गए हैं। हर दो मिनट में तीसरी आंख चालान काट रही है जिससे एक साल के अंदर ही चालान में 4 गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हो गई है। साथ ही सात गुना जुर्माना राशि में भी वृद्धि दर्ज की गई है।
वर्ष 2024 में 3.98 लाख लोगों के 83 करोड़ रुपये के ई-चालान काटे गए हैं। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में वीरवार को एक रिपोर्ट पेश कर इसकी जानकारी दी।
रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2023 में 72,191 चालान हुए थे जो वर्ष 2024 में बढ़कर 3,97,839 तक पहुंच गए हैं। सरकार की तरफ से चरणबद्ध तरीके से ई-चालान सिस्टम लागू किया जा रहा है जिससे चालान में वृद्धि दर्ज की जा रही है। वर्ष 2022 के दौरान प्रदेश में 53,106 चालान हुए थे। वहीं वर्ष 2023 में ई-चालान से वाहन चालकों पर कुल 12 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था।
इस दौरान वाहन चालकों ने 6.76 करोड़ रुपये की चालान राशि जमा करवाई दी जबकि 5.30 करोड़ रुपये की राशि लंबित रही। वर्ष 2024 में 83 करोड़ रुपये के चालान काटे गए। इसमें 52.26 करोड़ रुयये की चालान राशि वाहन चालकों ने जमा करवा दी लेकिन 30.94 करोड़ रुपये चालान राशि लंबित रह गई। वर्ष 2022 में चालान कम होने के साथ सिर्फ 4.66 करोड़ रुपये की जुर्माना राशि लगाई गई।
Trending Videos
वर्ष 2024 में 3.98 लाख लोगों के 83 करोड़ रुपये के ई-चालान काटे गए हैं। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में वीरवार को एक रिपोर्ट पेश कर इसकी जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2023 में 72,191 चालान हुए थे जो वर्ष 2024 में बढ़कर 3,97,839 तक पहुंच गए हैं। सरकार की तरफ से चरणबद्ध तरीके से ई-चालान सिस्टम लागू किया जा रहा है जिससे चालान में वृद्धि दर्ज की जा रही है। वर्ष 2022 के दौरान प्रदेश में 53,106 चालान हुए थे। वहीं वर्ष 2023 में ई-चालान से वाहन चालकों पर कुल 12 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था।
इस दौरान वाहन चालकों ने 6.76 करोड़ रुपये की चालान राशि जमा करवाई दी जबकि 5.30 करोड़ रुपये की राशि लंबित रही। वर्ष 2024 में 83 करोड़ रुपये के चालान काटे गए। इसमें 52.26 करोड़ रुयये की चालान राशि वाहन चालकों ने जमा करवा दी लेकिन 30.94 करोड़ रुपये चालान राशि लंबित रह गई। वर्ष 2022 में चालान कम होने के साथ सिर्फ 4.66 करोड़ रुपये की जुर्माना राशि लगाई गई।