सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Zila Parishad and panchayat committee elections will be crucial for ruling party AAP in Punjab

Punjab: सात उपचुनाव जीते... सत्तारूढ़ आप के लिए जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव रहेंगे खासे अहम

मोहित धुपड़, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Wed, 10 Dec 2025 06:18 AM IST
सार

पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए 14 दिसंबर को मतदान होगा। 17 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। वैसे तो यह चुनाव सभी दलों के लिए खास मायने रखते हैं, लेकिन सत्तारूढ़ आप के लिए चुनावों की अहमियत और बढ़ गई है। 

विज्ञापन
Zila Parishad and panchayat committee elections will be crucial for  ruling party AAP in Punjab
अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान - फोटो : संवाद (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के लिए खासे अहम हैं, क्योंकि आगामी विधानसभा चुनाव को सवा साल से भी कम समय बचा है। आप पंजाब में सत्ता वापसी चाहती है लिहाजा पार्टी के लिए जरूरी है कि अपनी चुनावी विजयी यात्रा को जारी रखे।

Trending Videos


मतदाता शहरी हों या ग्रामीण, आप को उनका विश्वास कायम रखना होगा। चूंकि ये चुनाव पूरी तरह से ग्रामीण मतदाताओं पर आधारित हैं इसलिए आप के लिए यह ग्रामीण अंचलों में अपनी सियासी पकड़ जांचने की एक परीक्षा सरीखे हैं। आम आदमी पार्टी पहली बार पंजाब की सत्ता संभाल रही है। यह पूरा कार्यकाल जहां पार्टी के लिए बड़ी जिम्मेदारी बना रहा, वहीं समय-समय पर उपचुनावों के जरिये पार्टी को लोगों के बीच अपनी सियासी स्थिति जांचने का मौका भी मिलता रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन


पौने चार साल में पंजाब में सात विधानसभा सीटों तरनतारन, डेराबाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा, बरनाला, लुधियाना व जालंधर पश्चिमी पर उपचुनाव हुए। सातों उपचुनाव आम आदमी पार्टी ने जीते। अमूमन कहा जाता है कि उपचुनाव वही पार्टी जीतती है जिसका सूबे में राज हो मगर उपचुनाव के बेहतर नतीजों से जीतना इस बात को भी दर्शाता है कि सरकार की नीतियों पर जनता मुहर लगा रही है।

तरनतारन का उपचुनाव तो कार्यकाल खत्म होने के अंतिम दौर में हुआ और इसमें भी आप की शानदार जीत रही। जीत के इस सफर में उत्साह से लबरेज आप इन चुनाव को भी जीतकर विरोधियों को अपना दम दिखाना चाहती है।

ग्रामीण विकास का रिपोर्ट कार्ड ले मैदान में उतरे
आम आदमी पार्टी जिला परिषद की 357 और पंचायत समिति की 2863 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। ग्रामीणों के लिए सरकार ने अभी तक क्या किया, यह रिपोर्ट कार्ड गांव-दर-गांव मतदाताओं के समक्ष रखा जा रहा है। इनमें मुख्य रूप से 600 यूनिट मुफ्त बिजली, 45 टोल प्लाजा खत्म करना, हजारों किलोमीटर ग्रामीण लिंक मार्गों के निर्माण के लिए भारी बजट की घोषणा, बाढ़ मुआवजा पीड़ितों के द्वार तक पहुंचाना इत्यादि बातें मतदाताओं के समक्ष उठाई जा रही हैं। आप की किसान, महिला व युवा इकाई की अहम जिम्मेदारियां लगाई गई हैं, जो हर मतदाता तक पहुंचकर उन्हें यह बता रही है कि आप की सरकार ने ग्रामीण विकास के लिए क्या-क्या किया।

चुनाव को परफॉर्मेंस टेस्ट से जोड़ना ठीक नहीं : मान
मुख्यमंत्री भगवंत मान कहते हैं कि जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव को पार्टी सामान्य चुनाव की तरह लड़ रही हैं। हमें पूरा भरोसा है कि हमारा काम देखकर जनता अपना आशीर्वाद जरूर देगी। किसी भी चुनाव को सरकार के परफार्मेंस टेस्ट से जोड़कर देखना उचित नहीं। पार्टी ये चुनाव जीतेगी, क्योंकि हम जानते हैं कि जनता हमारे कामों को परखती है और फिर हमारी ईमानदार व पारदर्शी नीतियों पर मुहर लगाकर हमें जितवाती है। हम सूबे में सिर्फ पंजाबियों की भलाई के लिए राजनीति करती हैं।

सभी इकाइयां सक्रिय
आप सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है और सभी इकाइयों को प्रचार के लिए सक्रिय कर दिया गया है। वरिष्ठ नेताओं से पार्टी कार्यकर्ता फील्ड में मतदाताओं के बीच हैं। हम चार साल के कार्यकाल में ग्रामीण विकास के लिए किए गए कार्यों की तुलना पिछली सरकारों से करते हुए मतदाताओं को फर्क बता रहे हैं। काम के बूते मतदाताओं को भरोसा जीतना ही हमारा मकसद है। - बलतेज पन्नू, प्रदेश महासचिव, आम आदमी पार्टी

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed