{"_id":"694e1895cd521422e801a7d8","slug":"cm-bhagwant-mann-in-shahidi-sabha-in-fatehgarh-sahib-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehgarh Sahib: गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में नतमस्तक हुए सीएम मान, साहिबजादों की शहादत को किया नमन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehgarh Sahib: गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में नतमस्तक हुए सीएम मान, साहिबजादों की शहादत को किया नमन
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहगढ़ साहिब
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 26 Dec 2025 01:19 PM IST
सार
सीएम मान ने कहा कि आज पूरी दुनिया फतेहगढ़ के युवा राजकुमारों के बलिदान को नमन करती है। दुनिया में कहीं भी इस बलिदान जैसा कोई उदाहरण नहीं है।
विज्ञापन
शहीदी सभा में पहुंचे सीएम भगवंत मान
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान अपनी पत्नी गुरप्रीत कौर के साथ गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब पहुंचे, जहां उन्होंने शहीदों को नतमस्तक होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भोरा साहिब और ठंडा बुर्ज के दर्शन किए तथा साहिबजादों और माता गुजरी जी की महान कुर्बानियों को नमन किया।
Trending Videos
पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री मान ने कहा कि सरबंसदानी पिता गुरु गोबिंद सिंह के चारों साहिबजादों और माता गुजरी की अतुलनीय शहादत को शब्दों में बयां करना संभव नहीं है। यदि धरती पर मौजूद सभी वृक्षों को कलम बना लिया जाए और समुद्रों के जल को स्याही, तब भी उनके महान बलिदान की गाथा पूरी तरह लिखी नहीं जा सकती। यह कुर्बानी अमूल्य है, जिसका उदाहरण पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिलता।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब को जोड़ने वाली सभी छोटी-बड़ी सड़कों का नवीनीकरण किया गया है, ताकि देश-विदेश से आने वाली श्रद्धालु संगत को किसी प्रकार की परेशानी न हो। पुलिस प्रशासन द्वारा बेहतर सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। सरकार की ओर से रैन बसेरे, पार्किंग, स्वास्थ्य सेवाएं, सीसीटीवी कैमरे तथा संगत के ठहरने की समुचित व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि शहीदी सभा के दौरान देश के कोने-कोने से श्रद्धालु साहिबजादों को नमन करने के लिए यहां पहुंचते हैं। सरकार का यह कर्तव्य है कि संगत की सेवा में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहने दी जाए।