{"_id":"694e576df4fc2f2c690cad0c","slug":"man-committed-suicide-by-consuming-poison-in-sunam-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sunam: वीजा रिफ्यूज होने से परेशान युवक ने जहर खाकर दी जान, माता-पिता का इकलौता बेटा था हरवीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sunam: वीजा रिफ्यूज होने से परेशान युवक ने जहर खाकर दी जान, माता-पिता का इकलौता बेटा था हरवीर
संवाद न्यूज एजेंसी, सुनाम ऊधम सिंह वाला (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 26 Dec 2025 03:11 PM IST
सार
हरवीर सिंह (23) पुत्र जग्गा सिंह निवासी हंबलवास जखेपल ने 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद विदेश जाने की तैयारी की थी। उसने वीजा के लिए फाइल लगाई थी, लेकिन कुछ समय पहले उसकी फाइल रिफ्यूज हो गई।
विज्ञापन
जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सुनाम के गांव हंबलवास जखेपल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। विदेश जाने का सपना टूटने और आर्थिक तंगी से परेशान एक 23 वर्षीय युवक ने जहरीली वस्तु निगलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक युवक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
थाना धर्मगढ़ के एएसआई दर्शन सिंह ने बताया कि मृतक हरवीर सिंह (23) पुत्र जग्गा सिंह निवासी हंबलवास जखेपल ने 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद विदेश जाने की तैयारी की थी। उसने वीजा के लिए फाइल लगाई थी, लेकिन कुछ समय पहले उसकी फाइल रिफ्यूज हो गई। हरवीर दोबारा फाइल लगाना चाहता था, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगा था।
परिजनों के अनुसार इसी परेशानी के चलते हरवीर ने कोई जहरीली चीज खा ली। हालत बिगड़ती देख उसे तुरंत सुनाम के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जांच अधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के पिता जग्गा सिंह के बयानों के आधार पर बीएनएसएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है।
Trending Videos
थाना धर्मगढ़ के एएसआई दर्शन सिंह ने बताया कि मृतक हरवीर सिंह (23) पुत्र जग्गा सिंह निवासी हंबलवास जखेपल ने 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद विदेश जाने की तैयारी की थी। उसने वीजा के लिए फाइल लगाई थी, लेकिन कुछ समय पहले उसकी फाइल रिफ्यूज हो गई। हरवीर दोबारा फाइल लगाना चाहता था, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों के अनुसार इसी परेशानी के चलते हरवीर ने कोई जहरीली चीज खा ली। हालत बिगड़ती देख उसे तुरंत सुनाम के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जांच अधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के पिता जग्गा सिंह के बयानों के आधार पर बीएनएसएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है।