{"_id":"616c4c973a7ce4581b58f742","slug":"demand-for-compensation-of-one-crore-for-family-in-kundli-border-murder-case","type":"story","status":"publish","title_hn":"कुंडली बॉर्डर हत्याकांड: बेटियों को गले लगाकर सिसकती रही अस्थियां चुगने गई लखबीर की पत्नी, साले ने परिवार के लिए मांगा मुआवजा","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
कुंडली बॉर्डर हत्याकांड: बेटियों को गले लगाकर सिसकती रही अस्थियां चुगने गई लखबीर की पत्नी, साले ने परिवार के लिए मांगा मुआवजा
अमित मरवाहा, संवाद न्यूज एजेंसी, तरनतारन (पंजाब)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Sun, 17 Oct 2021 09:47 PM IST
विज्ञापन
सार
कुंडली बॉर्डर से लखबीर सिंह का शव लेजाकर परिवार वालों ने उसके गांव चीमा खुर्द में अंतिम संस्कार किया था। रविवार को लखबीर सिंह की पत्नी जसप्रीत कौर उसकी अस्थियां चुगने श्मशान गई।

लखबीर सिंह टीटू की पत्नी जसप्रीत अपनी तीन बेटियों तानिया, संदीप व कुलदीप व ननद राजबीर कौर के साथ।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
कुंडली बॉर्डर पर शुक्रवार तड़के बेरहमी से कत्ल किए गए 34 वर्षीय लखबीर सिंह टीटू की पत्नी जसप्रीत कौर ने अपने ससुराल गांव चीमा खुर्द(तरनतारन) लौटने से इन्कार कर दिया है। उसका कहना है कि जिस तरह मेरे पति को साजिश के तहत बॉर्डर पर ले जाकर कत्ल करवा दिया गया, ऐसा घिनौना काम उसकी मासूम बेटियों के साथ हो गया तो वह कहीं की नहीं रहेगी। अब तो ये तीनों देवियां (बेटियां) ही उसके जीने का सहारा हैं।

रविवार को गांव चीमा खुर्द के श्मशानघाट में पति लखबीर सिंह टीटू की अस्थियां चुगने आई जसप्रीत कौर ने कहा कि ‘अज्ज मानवता ही नहीं, रब्ब ने वी मुंह मोड़ लेया ए। मेरा पति तां कल्ला कदे पिंडो बाहर नहीं गया सी। चार साल तो ओहदे कोल मोबाइल वी नई सी, फिर उस नाल किस ने दुश्मनी कड्डी। पत्ता लगनां चाहीदा ए।’ जसप्रीत कौर अपनी तीन बेटियों तानिया, संदीप व कुलदीप को गले लगाकर सिसकती रही। छोटी बेटी कुलदीप बार-बार पूछ रही थी कि मम्मी मेरे पापा ने क्या गलती की थी कि अस्थियां चुगन से पहले अरदास तक न की गई ।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: वीआईपी ट्रीटमेंट का आरोप: युवराज सिंह को हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ के बाद छोड़ा, जानें क्या है मामला
परिवार को दिया जाए एक करोड़ मुआवजा
लखबीर सिंह के साले सुखचैन सिंह ने मांग की हैं कि पूरे मामले की सीबीआई से जांच करवाई जाए। ताकि पता चल जाए कि आखिर मामला क्या था। साथ ही लखबीर के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा व परिवार को सुरक्षा दी जाए, ताकि दोबारा किसी सदस्य का नुकसान न हो सके।