{"_id":"6936872bd456be3cc402f76e","slug":"man-murdered-for-protesting-against-molestation-of-daughter-in-abohar-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Abohar: बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता की हत्या, आरोपियों ने घेरकर तेजधार हथियारों से किया वार","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Abohar: बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता की हत्या, आरोपियों ने घेरकर तेजधार हथियारों से किया वार
संवाद न्यूज एजेंसी, अबोहर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 08 Dec 2025 01:37 PM IST
सार
मनजिंदर सिंह उर्फ मनी अक्सर एक लड़की को परेशान करता था। लड़की का पिता बलकार सिंह उसे रोकता था, जिस कारण आरोपी ने अपने परिवार के साथ बलकार सिंह को घेरकर तेजधार हथियारों से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
मृतक बलकार सिंह
- फोटो : संवाद/फाइल
विज्ञापन
विस्तार
अबोहर के गांव भंगाला में रविवार देर शाम एक लड़की से छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसके पिता की हत्या कर दी गई।
Trending Videos
आरोपी युवक पिछले कुछ समय से एक लड़की को परेशान कर रहा था। लड़की का पिता बलकार सिंह उसे बार-बार रोकता था। इसी रंजिश में युवक ने अपने परिवार के साथ मिलकर लड़की के पिता पर घर के निकट घात लगाकर कातिलाना हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मृतक की पत्नी चरनजीत कौर के बयान पर आरोपी परिवार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। घटना के बाद से आरोपी परिवार फरार है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। वहीं गांव में शोक और रोष का माहौल बना हुआ है। मृतक मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था और दो लड़कों व एक लड़की का पिता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
चरनजीत कौर ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी को पड़ोस में रहने वाला मनजिंदर सिंह उर्फ मनी अक्सर परेशान करता था। उसका पति बलकार सिंह उसे रोकता था, जिस कारण आरोपी मनजिंदर सिंह, उसका भाई तरसेम सिंह, पिता चंद सिंह और हरप्रीत कौर ने बलकार सिंह को घेरकर तेजधार हथियारों से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
थाना सदर अबोहर के प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।