मध्य प्रदेश के नीमच में सोमवार दोपहर सुबह करीब 11.30 बजे एक रेल हादसा हुआ है। रेलवे फाटक हिंगोरिया क्रमांक दो पर पहले से एक इंजन खड़ा हुआ था, उसी दौरान आगे से एक और इंजन आकर टकराया। हादसा इतना भीषण था कि इंजन के दोनों इंजनों के आगे के हिस्से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
नीमच के नजदीक हिंगोरिया फाटक क्रमांक 2 पर रेल दोहरीकरण का काम चल रहा है। सुबह एक गंभीर हादसा हो गया। यह रेल हादसा आपस में समन्वय नहीं होने के कारण होना बताया जा रहा है। जब ट्रेक पर पहले से एक इंजन खड़ा था तो दूसरे के हरी झंडी स्टेशन से क्यों दी गई।
रेलवे विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे है। वहीं इस घटना को दबाने की कोशिश भी की जा रही है। हिंगोरिया फाटक के पास दो ट्रेन इंजनों के आमने-सामने टकरा जाने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में लगभग 4 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
ये भी पढ़ें- Indore News: कलेक्ट्रेट पर भिड़े पुलिस और कांग्रेसी, पानी की बौछारों से कार्यकर्ताओं को हटाया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचकर कर घटना का कारण जानने की कोशिश कर रहे हैं> घटना के कारण ट्रैक पर आवागमन प्रभावित हो गया, जिसे बहाल करने के प्रयास जारी हैं। रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है।
रेलवे फाटक हिंगोरिया पर एक रेल इंजन पहले से खड़ा हुआ था, तभी मंदसौर की तरफ से एक इंजन आकर टकराया। खड़े हुए इंजन में 4 व्यक्ति बैठे थे, 3- 4 नजदीक ही खड़े थे, जो खड़े थे, वे बच गए।