Hindi News
›
Video
›
Punjab
›
MP Dr. Raj Kumar Chabbewal demanded that Adampur Airport be named after Shri Guru Ravidas.
{"_id":"693658cbf8067fe08809bd94","slug":"video-mp-dr-raj-kumar-chabbewal-demanded-that-adampur-airport-be-named-after-shri-guru-ravidas-2025-12-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"सांसद डा. राज कुमार चब्बेवाल ने की आदमपुर हवाई अड्डे का नाम श्री गुरु रविदास के नाम पर रखने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सांसद डा. राज कुमार चब्बेवाल ने की आदमपुर हवाई अड्डे का नाम श्री गुरु रविदास के नाम पर रखने की मांग
होशियारपुर से लोकसभा सदस्य डा. राज कुमार चब्बेवाल ने आदमपुर अंतर्राज्यीय हवाई अड्डे का नाम श्री गुरु रविदास महाराज जी के नाम पर रखने की मांग करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की भी मांग उठाई है।
लोकसभा के चल रहे शीतकालीन सत्र में उन्होंने कहा कि इस संबंध में पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पहले ही पंजाब विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित करके केंद्र सरकार को भेज चुकी है और अब केंद्र सरकार को इस मामले में आगे की कार्रवाई करनी चाहिए।
डा. राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि चूंकि संगत 2026 से 2027 तक पूरे वर्ष श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाशोत्सव की खुशियां मनाने जा रही है, इसलिए केंद्र सरकार को भी इन खुशियों को बढ़ाने के लिए अपना कर्तव्य निभाना चाहिए। डा. राज कुमार ने कहा कि सदियों से श्री गुरु रविदास जी महाराज जी का प्रेम, समानता, करुणा और मानवता का संदेश लाखों लोगों के जीवन को आलोकित करता आ रहा है। इस महत्वपूर्ण स्थान को गुरु साहिब जी के नाम से जोड़ना आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
जैसे ही केंद्र सरकार इस संबंध में कोई फैसला लेती है, हम हवाई अड्डे पर श्री गुरु रविदास महाराज जी का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित करके अपना सम्मान व्यक्त करेंगे। डा. राज कुमार चब्बेवाल ने केंद्र सरकार से आदमपुर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की भी मांग की है। उन्होंने तर्क दिया कि चूंकि दोआबा से संबंधित बड़ी संख्या में लोग विदेशों में रहते हैं, इसलिए अगर आदमपुर का हवाई अड्डा अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा तो प्रवासी भारतीयों को सुविधाएं मिलेंगी। इसके साथ ही इस क्षेत्र के छोटे-बड़े उद्योगों को भी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की जरूरत है। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने से न केवल लोगों को सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि इस क्षेत्र के विकास को भी नई दिशा मिलेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।