{"_id":"6935d45d6c2e6ca6c409fd60","slug":"woman-duped-through-digital-arrest-delhi-police-in-search-of-two-accused-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1157840-2025-12-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: डिजिटल अरेस्ट कर महिला से ठगी, दो आरोपियों की तलाश में पहुंची दिल्ली पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: डिजिटल अरेस्ट कर महिला से ठगी, दो आरोपियों की तलाश में पहुंची दिल्ली पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Mon, 08 Dec 2025 03:35 PM IST
सार
गोरखपुर-देवरिया सीमा पर स्थित हड़हा गांव में शुक्रवार रात दिल्ली क्राइम ब्रांच की साइबर टीम की दबिश से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, जनवरी 2025 में दिल्ली निवासी 74 वर्षीय सुधा कुमारी को कॉल कर साइबर ठगी की गई। आरोपियों ने स्वयं को हैदराबाद साइबर क्राइम अधिकारी बताया।
विज्ञापन
साइबर अपराध
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
डिजिटल अरेस्ट कर महिला से ठगी के मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच की साइबर टीम ने देवरिया जनपद के एकौना क्षेत्र के हड़हा गांव में शुक्रवार रात दबिश दी। यह गांव गोरखपुर सीमा से सटे है।
Trending Videos
गांव में आरोपी आदित्य सिंह और अभिषेक सिंह के नहीं मिलने पर पुलिस ने उनके मकानों पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। इस दौरान एकौना थाना पुलिस मौजूद रही। पुलिस के अनुसार, दिल्ली की 74 वर्षीय महिला को डिजिटल अरेस्ट कर दोनों आरोपियों ने 53.55 लाख रुपये ने ठगी की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गोरखपुर-देवरिया सीमा पर स्थित हड़हा गांव में शुक्रवार रात दिल्ली क्राइम ब्रांच की साइबर टीम की दबिश से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, जनवरी 2025 में दिल्ली निवासी 74 वर्षीय सुधा कुमारी को कॉल कर साइबर ठगी की गई। आरोपियों ने स्वयं को हैदराबाद साइबर क्राइम अधिकारी बताया।
ठगों ने महिला को ड्रग्स, हथियार सप्लाई और फर्जी बैंक खातों से जुड़े अपराध में संलिप्त बताते हुए कार्रवाई की धमकी दी। उन्होंने भयभीत महिला को पांच दिनों तक व्हाट्सएप कॉल पर रखकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया।
इसी दौरान उनके बैंक खाते से कुल 53.55 लाख रुपये कई किस्तों में निकाल लिए गए। छठवें दिन शक होने पर जब महिला बैंक पहुंचीं तो मैनेजर ने उन्हें बताया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुकी हैं।
दिल्ली क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सतीश कुमार के अनुसार, मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी विपिन कुमार और चंदन कुमार से पूछताछ में हड़हा गांव के आदित्य व अभिषेक के नाम भी सामने आए। बताया गया कि ठगी का पैसा इन दोनों के खातों में मंगवाया जाता था। इस संबंध में एकौना थाना प्रभारी अजय कुमार पांडेय ने पुष्टि की कि दिल्ली से आई टीम के साथ स्थानीय पुलिस ने भी कार्रवाई में सहयोग किया।