{"_id":"617601569ae8b30b635e5f1e","slug":"punjabs-special-investigation-team-reached-lakhbirs-village","type":"story","status":"publish","title_hn":"कुंडली बॉर्डर हत्याकांड: पंजाब की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम पहुंची लखबीर के गांव, बहन ने कहा- साजिश का शिकार हुआ भाई ","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
कुंडली बॉर्डर हत्याकांड: पंजाब की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम पहुंची लखबीर के गांव, बहन ने कहा- साजिश का शिकार हुआ भाई
संवाद न्यूज एजेंसी, तरनतारन(पंजाब)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Mon, 25 Oct 2021 06:29 AM IST
सार
पंजाब सरकार की ओर से गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम में शामिल एडीजीपी वरिंदर कुमार शनिवार को तरनतारन के एसएसपी हरविंदर विर्क के साथ चीमा खुर्द में लखबीर के घर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने मृतक की बहन राजकौर, पत्नी जसप्रीत कौर और ससुर दर्शन सिंह से बातचीत की।
विज्ञापन
मृतक लखबीर और गम में डूबी पत्नी जसप्रीत।
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
कुंडली बॉर्डर पर लखबीर सिंह की हत्या के मामले में पंजाब सरकार की ओर से गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने जांच शुरू कर दी है। इस टीम में शामिल एडीजीपी वरिंदर कुमार शनिवार को तरनतारन के एसएसपी हरविंदर विर्क के साथ चीमा खुर्द में लखबीर के घर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने मृतक की बहन राजकौर, पत्नी जसप्रीत कौर और ससुर दर्शन सिंह से बातचीत की। इससे पहले हरियाणा सरकार की विशेष टीम भी चीमा खुर्द गांव जाकर परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर चुकी है।
Trending Videos
पंजाब सरकार ने लखबीर हत्याकांड की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया था। इस टीम में एडीजीपी वरिंदर कुमार, फिरोजपुर बॉर्डर रेंज डीआईजी इंद्रबीर सिंह और तरनतारन के एसएसपी हरविंदर विर्क को शामिल किया गया है। लखबीर की बहन राजकौर ने टीम को बताया कि उसका भाई ऐसी घटना को अंजाम नहीं दे सकता। किसी साजिश के तहत फंसाकर उसकी हत्या की गई है। राजकौर स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम के सामने भावुक हो गईं। रोते हुए उन्होंने अपील की कि पुलिस उनके भाई की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों तक पहुंचे और उसके माथे पर लगे कलंक को मिटाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद परगट सिंह के घर भी पहुंचे। अधिकारियों ने परगट सिंह और उसके परिजनों के बयान भी दर्ज किए। टीम के सदस्य गांव में स्थित गोशाला भी पहुंचे। इस गोशाला के संचालक दिलबाग सिंह है। टीम ने दिलबाग से भी पूछताछ की। ग्रामीणों के मुताबिक लखबीर सिंह का हाथ काटने का दावा करने वाला निहंग सरबजीत सिंह किसान आंदोलन में सिंघु बॉर्डर जाने से पहले इसी गोशाला में काम करता रहा है। यहां भी पुलिस अफसरों ने सभी के बयान कलमबद्ध किए।
यह भी पढ़ें : पंजाब: बेमौसम बारिश से किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा देगी सरकार, उप मुख्यमंत्री ओपी सोनी ने किया ऐलान
एडीजीपी वरिंदर कुमार ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने चीमा कलां गांव में पहुंचकर जांच की। टीम ने जिस भी व्यक्ति से मुलाकात की उसके बयान कलमबद्ध किए गए हैं। लखबीर के फोन की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। जो भी इस पूरे मामले में दोषी होगा उसे गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार को पहुंची थी हरियाणा की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम
हरियाणा पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम शुक्रवार को पंजाब में तरनतारन जिले के चीमा गांव में लखबीर सिंह के घर पहुंची। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम में शामिल सब-इंस्पेक्टर रणबीर सिंह ने लखबीर सिंह की बहन राज कौर और पत्नी जसप्रीत कौर से लगभग 40 मिनट तक पूछताछ की। टीम ने हवेलियां गांव में उस परगट सिंह के परिवार से भी पूछताछ की जिसका मोबाइल नंबर लखबीर ने वीडियो में बताया था। लखबीर सिंह के खिलाफ बेअदबी के आरोप में कुंडली थाने में आईपीसी की धारा 295ए के तहत केस नंबर 612 दर्ज की गई है। बेअदबी का केस निहंग बलविंदर सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया