{"_id":"69763070bee78533560f9f59","slug":"fraud-man-arrested-in-bathinda-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"बठिंडा में पकड़ा गया महाठग: वीआईपी के नाम पर ऐंठ रहा था रुपये, पुलिस ने किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बठिंडा में पकड़ा गया महाठग: वीआईपी के नाम पर ऐंठ रहा था रुपये, पुलिस ने किया गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, बठिंडा
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sun, 25 Jan 2026 08:32 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के बठिंडा में पुलिस ने ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 10 से अधिक मामले दर्ज हैं।
arrested, arrest demo
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
राज्य के विभिन्न जिलों से संबंधित वीआईपी व्यक्तियों के नाम पर लोगों से पैसे मांगकर ठगी करने वाले एक आरोपी को जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जानकारी देने से बच रही है।
सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि बठिंडा शहर के एक वीआईपी व्यक्ति के नाम पर एक व्यक्ति ने पैसे की मांग की थी। जब पीड़ित को मामला संदिग्ध लगा तो उसने सीधे उस वीआईपी व्यक्ति को सूचित कर दिया। इसके बाद वीआईपी का फोन आने पर पुलिस हरकत में आई और पैसे मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले की पुष्टि के लिए जब एसएसपी ज्योति यादव और डीआईजी हरजीत सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो दोनों पुलिस अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया। पुलिस इस मामले में जानकारी देने से बचती नजर आ रही है। हालांकि, सूत्रों ने पुष्टि की है कि आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा केस दर्ज किया जा रहा है।सूत्रों के अनुसार, आरोपी पर पहले भी दस से अधिक मामले दर्ज हैं।
Trending Videos
सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि बठिंडा शहर के एक वीआईपी व्यक्ति के नाम पर एक व्यक्ति ने पैसे की मांग की थी। जब पीड़ित को मामला संदिग्ध लगा तो उसने सीधे उस वीआईपी व्यक्ति को सूचित कर दिया। इसके बाद वीआईपी का फोन आने पर पुलिस हरकत में आई और पैसे मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले की पुष्टि के लिए जब एसएसपी ज्योति यादव और डीआईजी हरजीत सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो दोनों पुलिस अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया। पुलिस इस मामले में जानकारी देने से बचती नजर आ रही है। हालांकि, सूत्रों ने पुष्टि की है कि आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा केस दर्ज किया जा रहा है।सूत्रों के अनुसार, आरोपी पर पहले भी दस से अधिक मामले दर्ज हैं।