{"_id":"69762ccaf0157bc5900f9953","slug":"woman-dies-after-being-cut-by-a-china-string-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: चाइनीज मांझे से कटा महिला का गला, स्कूटी पर सवार थी सरबजीत कौर, तड़प-तड़प कर हुई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: चाइनीज मांझे से कटा महिला का गला, स्कूटी पर सवार थी सरबजीत कौर, तड़प-तड़प कर हुई मौत
संवाद एजेंसी, हलवारा (लुधियाना)
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sun, 25 Jan 2026 08:17 PM IST
विज्ञापन
सार
रविवार शाम एक दर्दनाक हादसे में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। महिला स्कूटी पर विवाह की खरीदारी करने के लिए जा रही थी।
सरबजीत कौर, मृतका
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
मुल्लांपुर के रायकोट रोड पर रविवार शाम एक दर्दनाक हादसे में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब महिला विवाह की खरीदारी के लिए बाजार जा रही थी। मृतका की पहचान सरबजीत कौर पत्नी मनदीप सिंह, निवासी अकालगढ़ के रूप में हुई है, जो मुल्लापुर दाखा के रायकोट रोड पर एक फूड प्वाइंट चलाती थीं।
जानकारी के मुताबिक सरबजीत कौर उर्फ जसलीन कौर स्कूटी पर सवार होकर रायकोट रोड बाजार की ओर जा रही थी। जब वह गुरुद्वारा साहिब के पास से गुजर रही थी, तभी अचानक हवा में उड़ रहा चाइनीज मांझा उनके गले में लिपट गई। तेज धार वाली चाइना डोर से उनका गला बुरी तरह कट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और स्कूटी से गिर पड़ीं।
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अपनी गाड़ी में निजी अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां डॉक्टर उपलब्ध न होने के कारण उन्हें लुधियाना के एक बड़े अस्पताल ले जाया गया। दुर्भाग्यवश, रास्ते में ही उनकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
मृतका अपने पीछे दो साल का मासूम बच्चा युवराज छोड़ गई जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि चाइना डोर की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाए और ऐसे खतरनाक धागे से पतंग उड़ाने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। लोगों का कहना है कि चाइना डोर पहले भी कई जानें ले चुका है, इसके बावजूद इस पर प्रभावी रोक न लगना बेहद चिंताजनक है।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक सरबजीत कौर उर्फ जसलीन कौर स्कूटी पर सवार होकर रायकोट रोड बाजार की ओर जा रही थी। जब वह गुरुद्वारा साहिब के पास से गुजर रही थी, तभी अचानक हवा में उड़ रहा चाइनीज मांझा उनके गले में लिपट गई। तेज धार वाली चाइना डोर से उनका गला बुरी तरह कट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और स्कूटी से गिर पड़ीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अपनी गाड़ी में निजी अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां डॉक्टर उपलब्ध न होने के कारण उन्हें लुधियाना के एक बड़े अस्पताल ले जाया गया। दुर्भाग्यवश, रास्ते में ही उनकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
मृतका अपने पीछे दो साल का मासूम बच्चा युवराज छोड़ गई जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि चाइना डोर की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाए और ऐसे खतरनाक धागे से पतंग उड़ाने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। लोगों का कहना है कि चाइना डोर पहले भी कई जानें ले चुका है, इसके बावजूद इस पर प्रभावी रोक न लगना बेहद चिंताजनक है।