{"_id":"6929a08441cc013c2908bc17","slug":"canada-murder-brother-in-law-plotted-to-make-the-murder-look-like-an-accident-arrested-jalandhar-news-c-74-1-spkl1022-113199-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"कनाडा में हत्या: देवर ने रची थी हत्या को हादसा बनाने की साजिश, गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कनाडा में हत्या: देवर ने रची थी हत्या को हादसा बनाने की साजिश, गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
-देवर ने जलाकर मार डाला था, एक्सीडेंट बताकर कर दिया अंतिम संस्कार
-- -
संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा
लुधियाना के गुज्जरवाल गांव की महिला मनदीप कौर ग्रेवाल की कनाडा में हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। कनाडा के डेल्टा शहर की पुलिस ने गहन जांच के बाद पुष्टि की है कि मनदीप की मौत सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि उसके देवर गुरजोत सिंह खैरा की ओर से रची गई योजना का नतीजा थी। आरोपी ने मनदीप को जलाकर मार डाला और परिवार ने इसे एक्सीडेंट दिखाकर अंतिम संस्कार भी कर दिया।
पुलिस को शुरुआत से ही ससुराल पक्ष की कहानी पर शक था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मोबाइल लोकेशन, तकनीकी साक्ष्यों और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर पुलिस ने हत्या का पर्दाफाश कर गुरजोत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। मनदीप की शादी मात्र आठ महीने पहले इस साल 7 मार्च को अनमोल जीत सिंह से हुई थी।
मनदीप के पिता जगदेव सिंह और मां जसविंदर कौर ने बताया कि 26 अक्तूबर की रात उन्हें बेटी के कथित कार एक्सीडेंट में घायल होने और अस्पताल में मौत की सूचना मिली। इसके बाद जल्दबाजी में अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली गई। कनाडा में रह रहे मनदीप के भाई हैरी ग्रेवाल के हस्तक्षेप के चलते 16 नवंबर को अंतिम संस्कार और अरदास करवाई गई जबकि दूसरी ओर पुलिस लगातार सबूत जुटाती रही।
ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों से पूछताछ
फिलहाल देवर गुरजोत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और पति सहित ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों से पूछताछ जारी है। मनदीप की जघन्य हत्या से गुज्जरवाल गांव व ग्रेवाल समुदाय में गहरा शोक है। परिवार का कहना है कि बेटी की मेहंदी भी नहीं सूखी थी कि देवर ने उसकी जिंदगी छीन ली।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा
लुधियाना के गुज्जरवाल गांव की महिला मनदीप कौर ग्रेवाल की कनाडा में हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। कनाडा के डेल्टा शहर की पुलिस ने गहन जांच के बाद पुष्टि की है कि मनदीप की मौत सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि उसके देवर गुरजोत सिंह खैरा की ओर से रची गई योजना का नतीजा थी। आरोपी ने मनदीप को जलाकर मार डाला और परिवार ने इसे एक्सीडेंट दिखाकर अंतिम संस्कार भी कर दिया।
पुलिस को शुरुआत से ही ससुराल पक्ष की कहानी पर शक था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मोबाइल लोकेशन, तकनीकी साक्ष्यों और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर पुलिस ने हत्या का पर्दाफाश कर गुरजोत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। मनदीप की शादी मात्र आठ महीने पहले इस साल 7 मार्च को अनमोल जीत सिंह से हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मनदीप के पिता जगदेव सिंह और मां जसविंदर कौर ने बताया कि 26 अक्तूबर की रात उन्हें बेटी के कथित कार एक्सीडेंट में घायल होने और अस्पताल में मौत की सूचना मिली। इसके बाद जल्दबाजी में अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली गई। कनाडा में रह रहे मनदीप के भाई हैरी ग्रेवाल के हस्तक्षेप के चलते 16 नवंबर को अंतिम संस्कार और अरदास करवाई गई जबकि दूसरी ओर पुलिस लगातार सबूत जुटाती रही।
ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों से पूछताछ
फिलहाल देवर गुरजोत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और पति सहित ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों से पूछताछ जारी है। मनदीप की जघन्य हत्या से गुज्जरवाल गांव व ग्रेवाल समुदाय में गहरा शोक है। परिवार का कहना है कि बेटी की मेहंदी भी नहीं सूखी थी कि देवर ने उसकी जिंदगी छीन ली।