सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Jalandhar News ›   Canada will issue 10 percent less visas PM Justin Trudeau post tension for punjab students

पंजाबियों को झटका: 10 प्रतिशत कम वीजा जारी करेगा कनाडा, जानिए ऐसा क्यों कर रहे PM जस्टिन त्रूदो

संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Thu, 19 Sep 2024 10:15 PM IST
सार

पंजाब के अधिकांश युवाओं को सपना कनाडा में रहने, कमाने और बसने का रहता है। लेकिन कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रूदो के एक ट्वीट ने पंजाब के युवाओं की चिंता बढ़ा दी है।
 

विज्ञापन
Canada will issue 10 percent less visas PM Justin Trudeau post tension for punjab students
कनाडा के पीएम जस्टिन त्रूदो - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के अधिकांश युवाओं को सपना कनाडा में रहने, कमाने और बसने का रहता है। लेकिन जो लोग कनाडा जाने का सपना संजोय हैं उनके लिए कनाडा के प्रधानमंत्री ने बड़ा झटका दिया है। 
Trending Videos

 
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रूदो के एक ट्वीट ने पंजाब के युवाओं की चिंता बढ़ा दी है। हाल ही में त्रूदो ने ट्वीट किया है कि हम 2024 में 35 फीसदी कम इंटरनेशनल छात्रों को परमिट दे रहे हैं। अगले वर्ष यह संख्या 10 फीसदी और कम की जाएगी। इसका सबसे बड़ा असर पंजाब के युवाओं पर पड़ेगा। क्योंकि बड़ी संख्या में हर साल पंजाब के युवा कनाडा जाते हैं। पंजाब के ज्यादातर युवा स्टडी वीजा पर कनाडा जाते हैं और फिर वहां कामकाज कर सेटल हो जाते हैं।  
विज्ञापन
विज्ञापन


कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रूदो का कहना है कि इमिग्रेशन हमारी अर्थव्यवस्था के लिए लाभदायक है, लेकिन जब ''बुरे तत्व'' सिस्टम का दुरुपयोग करेंगे और छात्रों का फायदा उठाएंगे, तो हम कार्रवाई करेंगे। ऐसे में कनाडा की ओर से वीजा जारी करने की संख्या में 10 प्रतिशत की कटौती का असर सीधे तौर पर पंजाब के लोगों पर होगा।

कनाडा सरकार ने कहा कि अस्थायी निवासियों की संख्या को कम करने के प्रयास में विदेशी कर्मचारी नियमों को भी सख्त किया जाएगा। त्रूदो ने ट्वीट में कहा, ''हम कम वेतन वाले, अस्थायी विदेशी कर्मचारियों की संख्या कम कर रहे हैं और उनके काम करने के समय को कम कर रहे हैं। त्रूदो का यह बयान आम चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वह लगातार इमिग्रेशन और नौकरियों के मुद्दे पर कनाडा में घिर रहे हैं।

2025 में 48,000 वीजा कम होंगे जारी
इमिग्रेशन एक्सपर्ट सुकांत का कहना है कि सरकार के मुताबिक कनाडा ने 2025 में 4,37,000 स्टडी परमिट जारी करने की योजना बनाई है। 2024 में यह 4,85,000 है। साल 2026 में भी परमिट की संख्या 437,000 ही रहेगी। इससे पहले 2023 में कनाडा ने 5,09,390 छात्रों को परमिट दिया था। सुकांत का कहना है कि इमिग्रेशन मंत्री मार्क मिलर का यह कहना कि कनाडा आना एक सौभाग्य है, अधिकार नहीं। इसके काफी गहरे मायने हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed