सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Jalandhar News ›   Jalandhar girl murder case BJP Punjab chief Ashwani Sharma meets victim family

जालंधर में बच्ची की हत्या मामला: भाजपा पंजाब प्रधान अश्वनी शर्मा पीड़ित परिवार से मिले, बोले- आरोपी को फांसी

संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Wed, 26 Nov 2025 12:28 PM IST
सार

जालंधर में बस ड्राइवर द्वारा 13 साल की बच्ची की हत्या मामले को लेकर बुधवार को पीड़ित परिवार से मिलने पंजाब भाजपा कार्यकारी प्रधान अश्वनी शर्मा पहुंचे। उन्होंने कहा कि ऐसा कृत्य करने वाले को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

विज्ञापन
Jalandhar girl murder case BJP Punjab chief Ashwani Sharma meets victim family
पंजाब भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जालंधर के पारस एस्टेट में 13 वर्षीय बच्ची की निर्मम हत्या का मामला गरमाया हुआ है। पीड़ित परिवार से मिलने कई बड़ी हस्तियां पहुंच रही हैं। बुधवार को भाजपा पंजाब के कार्यकारी प्रधान अश्वनी शर्मा व पूर्व सांसद सुशील रिंकू, पूर्व विधायक शीतल अंगुराल, पूर्व विधायक केडी भंडारी और अन्य पारस एस्टेट में पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जब एएसआई को सस्पेंड कर दिया है तो उसपर आरोप तय कर केस दर्ज क्यों नहीं किया गया।

Trending Videos


भाजपा के कार्यकारी पंजाब प्रधान अश्वनी शर्मा ने कहा कि यह इंसानियत की हत्या है। जिस शहर की कमिश्नर महिला हो और शिकायत के समय तलाशी के लिए महिला पुलिस न हो यह पंजाब पुलिस की मानसिकता को दर्शाता है। पंजाब भाजपा परिवार के साथ चट्टान की तरह खड़ी है। उस रात ड्यूटी पर आए सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के साथ केस दर्ज नहीं किया तो इससे शर्मनाक कुछ नहीं है। पूरे प्रकरण के बाद शहर में थाना प्रभारी लाइन हाजिर करना सरकार और पुलिस प्रशासन की सोच को दर्शाता है जो कार्रवाई करना ही नहीं चाहता।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा कि एक साल पहले पति को खो देने वाली महिला ने अब बेटी को खो दिया, जिसका दुख कोई नहीं समझ सकता। हमारे समाज में बच्चियों का कंजक पूजन किया जाता है, वहां ऐसे मानसिकता वाले लोगों के लिए कोई स्थान नहीं। आरोपी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। यह धर्म और राजनीति का विषय नहीं बल्कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाना जरूरी है। पंजाब में पिछले एक महीने में 13 के करीब दुष्कर्म के केस हो चुके हैं। गैंगस्टर सरेआम व्यापारियों और आम लोगों को गोलियां मार रहे हैं, लेकिन सरकार और पुलिस सिर्फ मूकदर्शक बनी हुई है।

पीड़ित परिवार से मिलने पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल और पंजाब बाल आयोग की चेयरमैन कंवरदीप सिंह भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि परिवार से मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर के साथ बैठक कर मामले में रिपोर्ट तलब करेंगे। पूरे प्रकरण में जो दोषी हैं उनपर अब तक क्या कार्रवाई हुई, इस पर पूरा ब्योरा लिया जाएगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed