{"_id":"692990fedb48f9cb2202aca5","slug":"mother-and-daughter-misdeed-in-jalandhar-crime-news-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब में मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म: कमरे में सो रही थी दोनों... हथियारों से लैस हैवान आ धमके और...","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
पंजाब में मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म: कमरे में सो रही थी दोनों... हथियारों से लैस हैवान आ धमके और...
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालंधर
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 28 Nov 2025 05:39 PM IST
सार
पंजाब के जालंधर में शर्मसार कर देने वाली घटना हुई है। यहां मां और बेटी के साथ चार आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
विज्ञापन
women crime demo
- फोटो : iStock
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के जालंधर में 13 साल की बच्ची की हत्या का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। एक बार फिर जिले में बेहद शर्मनाक घटना हुई है। जालंधर के गांव कंग कलां के नजदीक ईंटों के भट्ठे पर खेतों में मोटर पर बने एक घर में रह रही मां-बेटी के साथ चार हैवानों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।
Trending Videos
गांव कंग कलां में पूर्व सरपंच सुखविंदर सिंह निवासी गट्टी रायपुर थाना लोहियां के खेत हैं। पूर्व सरपंच के खेतों में बने मोटर के कमरे में प्रवासी महिला अपनी बेटी के साथ रहती है। पूर्व सरपंच के मुताबिक खेतों के 2 कमरों में रह रही मां-बेटी और कुछ युवकों को हथियार के दम पर सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपी सुबह तड़के वहां आ धमके, जब दोनों मां-बेटी कमरे में सो रही थी। आरोपी मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। प्रवासी महिला और उसकी बेटी ने खेत मालिक सुखविंदर सिंह को इस घटना की जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर सुखविंदर सिंह ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया। चारों हथियारबंद युवक कौन थे कहां से आए थे उसकी जांच की जा रही है। डीएसपी ओंकार सिंह का कहना है कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।