{"_id":"692965fb66e75f85df0d5ebe","slug":"firing-at-wedding-ceremony-in-abohar-uncle-nephew-attacked-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: अबोहर में शादी समारोह धायं-धायं... चाचा–भतीजे पर कातिलाना हमला, आरोपियों ने की फायरिंग; दहशत","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: अबोहर में शादी समारोह धायं-धायं... चाचा–भतीजे पर कातिलाना हमला, आरोपियों ने की फायरिंग; दहशत
संवाद न्यूज एजेंसी, अबोहर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 28 Nov 2025 02:36 PM IST
सार
पंजाब के अबोहर में एक शादी समारोह के दौरान फायरिंग की घटना हुई। हमलावरों ने चाचा-भतीजे पर तेजधार हथियारों से हमला कर उन्हें घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए।
विज्ञापन
घटना स्थल पर मौजूद पुलिस।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अबोहर के संत नगर में बीती रात करीब दो दर्जन हमलावरों ने चाचा-भतीजे पर तेजधार हथियारों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले के दौरान आरोपियों द्वारा फायरिंग किए जाने की भी जानकारी सामने आई है। दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सिटी वन पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है।
घायल विनोद कुमार पप्पू निवासी संत नगर, ने बताया कि वह अपने भतीजे के साथ पड़ोस में एक शादी समारोह में मौजूद था। इसी दौरान हथियारबंद करीब दो दर्जन युवक वहां पहुंचे और उसके भतीजे पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बचाव में आगे आए विनोद कुमार पर भी हमलावरों ने कापों से वार किए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए तो आरोपियों में से एक युवक ने फायरिंग की और सभी मौके से फरार हो गए।
विनोद कुमार के अनुसार, 23 नवंबर को उसके बेटे की कुछ युवकों से कहासुनी हुई थी। उसी रंजिश के चलते यह हमला किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि घटना के बाद आरोपियों ने उसके बेटे को फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। इसी मामले में घायल अभी ने बताया कि उसके भाई का भी हमलावर युवकों के साथ पुराना विवाद चला आ रहा है, जिसके चलते उन पर यह कातिलाना हमला किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं तथा डॉक्टरों की एमएलआर रिपोर्ट के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी कहा कि मौके पर चली गोली के संबंध में भी गहनता से जांच की जा रही है।
Trending Videos
घायल विनोद कुमार पप्पू निवासी संत नगर, ने बताया कि वह अपने भतीजे के साथ पड़ोस में एक शादी समारोह में मौजूद था। इसी दौरान हथियारबंद करीब दो दर्जन युवक वहां पहुंचे और उसके भतीजे पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बचाव में आगे आए विनोद कुमार पर भी हमलावरों ने कापों से वार किए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए तो आरोपियों में से एक युवक ने फायरिंग की और सभी मौके से फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विनोद कुमार के अनुसार, 23 नवंबर को उसके बेटे की कुछ युवकों से कहासुनी हुई थी। उसी रंजिश के चलते यह हमला किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि घटना के बाद आरोपियों ने उसके बेटे को फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। इसी मामले में घायल अभी ने बताया कि उसके भाई का भी हमलावर युवकों के साथ पुराना विवाद चला आ रहा है, जिसके चलते उन पर यह कातिलाना हमला किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं तथा डॉक्टरों की एमएलआर रिपोर्ट के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी कहा कि मौके पर चली गोली के संबंध में भी गहनता से जांच की जा रही है।