सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Firing at wedding ceremony in Abohar uncle-nephew attacked

Punjab: अबोहर में शादी समारोह धायं-धायं... चाचा–भतीजे पर कातिलाना हमला, आरोपियों ने की फायरिंग; दहशत

संवाद न्यूज एजेंसी, अबोहर (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Fri, 28 Nov 2025 02:36 PM IST
सार

पंजाब के अबोहर में एक शादी समारोह के दौरान फायरिंग की घटना हुई। हमलावरों ने चाचा-भतीजे पर तेजधार हथियारों से हमला कर उन्हें घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। 

विज्ञापन
Firing at wedding ceremony in Abohar uncle-nephew attacked
घटना स्थल पर मौजूद पुलिस। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अबोहर के संत नगर में बीती रात करीब दो दर्जन हमलावरों ने चाचा-भतीजे पर तेजधार हथियारों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले के दौरान आरोपियों द्वारा फायरिंग किए जाने की भी जानकारी सामने आई है। दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सिटी वन पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है।
Trending Videos

 

घायल विनोद कुमार पप्पू निवासी संत नगर, ने बताया कि वह अपने भतीजे के साथ पड़ोस में एक शादी समारोह में मौजूद था। इसी दौरान हथियारबंद करीब दो दर्जन युवक वहां पहुंचे और उसके भतीजे पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बचाव में आगे आए विनोद कुमार पर भी हमलावरों ने कापों से वार किए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए तो आरोपियों में से एक युवक ने फायरिंग की और सभी मौके से फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
विनोद कुमार के अनुसार, 23 नवंबर को उसके बेटे की कुछ युवकों से कहासुनी हुई थी। उसी रंजिश के चलते यह हमला किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि घटना के बाद आरोपियों ने उसके बेटे को फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। इसी मामले में घायल अभी ने बताया कि उसके भाई का भी हमलावर युवकों के साथ पुराना विवाद चला आ रहा है, जिसके चलते उन पर यह कातिलाना हमला किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं तथा डॉक्टरों की एमएलआर रिपोर्ट के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी कहा कि मौके पर चली गोली के संबंध में भी गहनता से जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed