{"_id":"6929550a4fa416dd6c00d063","slug":"mp-news-gaoharganj-rapist-salman-identified-as-shyampur-permanent-warrantee-police-shocked-sehore-news-c-1-1-noi1381-3677800-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: गौहरगंज का दरिंदा सलमान श्यामपुर का स्थायी वारंटी निकला, शाहगंज पुलिस के रिकॉर्ड ने खोली पोल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: गौहरगंज का दरिंदा सलमान श्यामपुर का स्थायी वारंटी निकला, शाहगंज पुलिस के रिकॉर्ड ने खोली पोल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर
Published by: सीहोर ब्यूरो
Updated Fri, 28 Nov 2025 05:34 PM IST
सार
गौहरगंज में 6 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म का आरोपी सलमान सीहोर जिले का स्थायी वारंटी निकला, जो वर्षों से पुलिस से बचता रहा। भोपाल से पकड़े जाने के बाद भागने की कोशिश में ‘शॉर्ट एनकाउंटर’ में घायल हुआ। आरोपी लंबे समय से पहचान छिपाकर किराए पर रह रहा था। पुलिस दोनों मामलों में आगे की कार्रवाई कर रही है।
विज्ञापन
सलमान बना था दो जिलों की पुलिस का सिरदर्द
विज्ञापन
विस्तार
रायसेन जिले के गौहरगंज में छह वर्षीय मासूम से दुष्कर्म के बाद ‘शॉर्ट एनकाउंटर’ में घायल हुआ आरोपी सलमान न केवल जघन्य अपराधी है, बल्कि वह सीहोर जिले के शाहगंज थाने का भी स्थायी वारंटी है। पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि जघन्य वारदात को अंजाम देने वाला यह हैवान रायसेन जिले में किराए के मकान में छिपकर रह रहा था, जबकि मूल रूप से सीहोर जिले के श्यामपुर का निवासी है। वर्षों से पुलिस की पकड़ से बचता यह अपराधी कई मामलों में वांछित रहा और बार-बार लोकेशन बदलता रहा, जिससे पकड़ में नहीं आ सका।
Trending Videos
शाहगंज थाना प्रभारी दिनेश सिंह चौहान के अनुसार गौहरगंज दुष्कर्म का आरोपी सलमान का काला किरदार बहुत पुराना है। शाहगंज थाना रिकॉर्ड के अनुसार साल 2019 में आरोपी सलमान ने वार्ड क्रमांक 6 नई बस्ती शाहगंज निवासी आबिद खां के घर में घुसकर सैमसंग कंपनी का मोबाइल चोरी किया था। शाहगंज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, लेकिन बाद में जमानत पर छूटकर वह फरार रहा। लगातार सुनवाई में गैर-हाजिर रहने पर बुधनी कोर्ट ने वर्ष 2023 में उसे स्थायी वारंटी घोषित कर दिया था। तब से पुलिस उसकी तलाश में थी। पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि सलमान केस लंबा खिंचने के कारण पुलिस और कोर्ट से बचने के लिए गौहरगंज में किराए के मकान में रहने लगा। नए इलाके में उसने पूरी पहचान छिपाए रखी और मजदूरी के बहाने रहकर आसपास के बच्चों में उठना-बैठना बढ़ाया। पुलिस के मुताबिक आरोपी बेहद चालाक और मानसिक रूप से खतरनाक प्रवृत्ति का है, जो कम उम्र के बच्चों को लालच देकर पास बुलाने की कोशिश करता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- गौहरगंज दुष्कर्म: गिरफ्तारी के बाद बेचैन था सलमान, गाड़ी पंक्चर हुई तो भागने की कोशिश की; IG ने बताई पूरी घटना
बीती रात शॉर्ट एनकाउंटर
यह आरोपी गौहरगंज में किराए के मकान में रहता था। उसने 21 नवंबर को 6 वर्षीय मासूम को चॉकलेट के बहाने जंगल ले जाकर दुष्कर्म किया था। पुलिस ने आरोपी पर 30 हजार का इनाम घोषित किया था और घटना के छह दिन बाद उसे भोपाल के गांधी नगर से गिरफ्तार किया। रात 3 बजे का गिरफ्तारी के बाद गौहरगंज पुलिस जब सलमान को लेकर औबेदुल्लागंज क्षेत्र के जंगल से गुजर रही थी, तभी पुलिस की गाड़ी पंक्चर हो गई। आरोपी ने इस मौके का फायदा उठाते हुए एसआई की बंदूक छीनकर भागने और फायरिंग करने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर पर गोली मारी, जिससे वह घायल हो गया। घायल सलमान को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत सामान्य है और वह पुलिस की हिरासत में है। वहीं श्यामपुर और शाहगंज दोनों स्थानों पर परिजन और ग्रामीण सदमे में हैं कि बालक अपराध शुरू कर सलमान दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध तक पहुंच जाएगा। पुलिस अब दोनों जिलों के मामलों को एक-साथ जोड़कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।