{"_id":"6925e003a6250e0d350d0e9d","slug":"two-smugglers-arrested-four-kg-heroin-recovered-firozpur-news-c-68-1-spkl1009-104052-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar News: दो तस्कर गिरफ्तार, चार किलो हेरोइन बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalandhar News: दो तस्कर गिरफ्तार, चार किलो हेरोइन बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर
Updated Tue, 25 Nov 2025 10:27 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजपुर। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने दो तस्करों को काबू कर चार किलो सौ ग्राम हेरोइन बरामद की है। दो आरोपी टीम को चकमा देकर भाग निकले। आरोपी पाकिस्तानी तस्करों से संपर्क कर ड्रोन के माध्यम हेरोइन मंगवाते थे। एएनटीएफ ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
एएनटीएफ फिरोजपुर के एसपी गुरिंदरबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चार आरोपी पाकिस्तान से हेरोइन मंगवा कर आगे सप्लाई करते हैं। एएनटीएफ टीम ने गांव लाधुवाला हिठाड़, जलालाबाद व हजारा राम सिंह वाला में दबिश देकर आरोपी बोविन कुमार उर्फ बोबी व एक नाबालिग को काबू किया, जबकि दो आरोपी भाग निकले। इस दौरान चार किलो सौ ग्राम हेरोइन की खेप बरामद हुई। मौके से भागे आरोपियों की पहचान जश्नदीप सिंह व अर्शदीप सिंह निवासी लाधुवाला हिठाड़ के रूप में हुई है। एसपी ने बताया कि हेरोइन पाकिस्तान से जलालाबाद की तरफ से आई थी। आरोपी पाकिस्तानी तस्करों से संपर्क करके ड्रोन के माध्यम हेरोइन की खेप मंगवाते थे। आरोपियों बरामद मोबाइल में पाकिस्तानी तस्करों के मोबाइल नंबर भी है।
एसपी ने बताया कि कुछ दिन पहले ही जलालाबाद से 50 किलो हेरोइन पकड़ी गई थी जो पाकिस्तान से आई थी। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर की तरफ से एंटी ड्रोन वाहन और बीएसएफ की सख्ती के चलते तस्करों ने अपना रास्ता बदल लिया है। अब जलालाबाद की तरफ से पाकिस्तान से हेरोइन की खेप आ रही है। एसपी ने बताया कि आरोपियों के पूरे नेटवर्क की जानकारी आरोपी अर्शदीप के पकड़े जाने पर ही लगेगी।
Trending Videos
फिरोजपुर। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने दो तस्करों को काबू कर चार किलो सौ ग्राम हेरोइन बरामद की है। दो आरोपी टीम को चकमा देकर भाग निकले। आरोपी पाकिस्तानी तस्करों से संपर्क कर ड्रोन के माध्यम हेरोइन मंगवाते थे। एएनटीएफ ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
एएनटीएफ फिरोजपुर के एसपी गुरिंदरबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चार आरोपी पाकिस्तान से हेरोइन मंगवा कर आगे सप्लाई करते हैं। एएनटीएफ टीम ने गांव लाधुवाला हिठाड़, जलालाबाद व हजारा राम सिंह वाला में दबिश देकर आरोपी बोविन कुमार उर्फ बोबी व एक नाबालिग को काबू किया, जबकि दो आरोपी भाग निकले। इस दौरान चार किलो सौ ग्राम हेरोइन की खेप बरामद हुई। मौके से भागे आरोपियों की पहचान जश्नदीप सिंह व अर्शदीप सिंह निवासी लाधुवाला हिठाड़ के रूप में हुई है। एसपी ने बताया कि हेरोइन पाकिस्तान से जलालाबाद की तरफ से आई थी। आरोपी पाकिस्तानी तस्करों से संपर्क करके ड्रोन के माध्यम हेरोइन की खेप मंगवाते थे। आरोपियों बरामद मोबाइल में पाकिस्तानी तस्करों के मोबाइल नंबर भी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी ने बताया कि कुछ दिन पहले ही जलालाबाद से 50 किलो हेरोइन पकड़ी गई थी जो पाकिस्तान से आई थी। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर की तरफ से एंटी ड्रोन वाहन और बीएसएफ की सख्ती के चलते तस्करों ने अपना रास्ता बदल लिया है। अब जलालाबाद की तरफ से पाकिस्तान से हेरोइन की खेप आ रही है। एसपी ने बताया कि आरोपियों के पूरे नेटवर्क की जानकारी आरोपी अर्शदीप के पकड़े जाने पर ही लगेगी।