{"_id":"695555132d42e02f630c30d1","slug":"a-truck-loaded-with-gutka-overturned-on-a-slum-killing-a-brother-and-a-sister-ludhiana-news-c-74-1-lud1001-113639-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana News: गटके से लदा ट्रक झुग्गी पर पलटा, भाई-बहन की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana News: गटके से लदा ट्रक झुग्गी पर पलटा, भाई-बहन की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना
Updated Wed, 31 Dec 2025 10:23 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जगरांव। सिधवां बेट रोड पर बुधवार तड़के गटका से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी झुग्गी पर पलट गया। इस हादसे में पांच वर्षीय गोपाल और सात वर्षीय पिंकी की मौत हो गई। दोनों भाई-बहन थे। परिजनों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद बच्चों के शव निकाले।
जानकारी के अनुसार, सिधवां बेट की ओर से जगरावं आ रहा बजरी से लदा ट्रक एक टायर कच्चे में उतरने से अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे बनी झुग्गी पर पलट गया। झुग्गी में पूरा परिवार सो रहा था। इस हादसे में भाई-बहन बजरी के नीचे दब गए, जबकि परिवार के अन्य सदस्यों को मामूली चोटें आईं। परिजनों के अनुसार हादसे के बाद दोनों मासूम बच्चे ट्रक और बजरी के नीचे तड़पते रहे। इस दौरान ट्रक चालक अपने साथी के साथ ट्रक का अगला शीशा तोड़कर भाग निकला। लोगों का कहना है कि यदि चालक इंसानियत दिखाता और परिजनों के साथ मिलकर बजरी हटाने में मदद करता, तो शायद बच्चों की जान बचाई जा सकती थी।
गोपी राम ने बताया कि वे गांव मलक के रहने वाले हैं और सिधवां बेट रोड पर सड़क किनारे झुग्गी डालकर टेडी बियर बेचते हैं। उसका बेटा अपने चार बच्चों के साथ झुग्गी में रहता है। बुधवार सुबह करीब सवा तीन बजे पूरा परिवार सो रहा था, तभी बजरी से भरा ट्रक झुग्गी पर पलट गया और उनके पोता-पोती की जान चली गई। हादसे की सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाना सदर के इंचार्ज सुरजीत सिंह का कहना कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
जगरांव। सिधवां बेट रोड पर बुधवार तड़के गटका से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी झुग्गी पर पलट गया। इस हादसे में पांच वर्षीय गोपाल और सात वर्षीय पिंकी की मौत हो गई। दोनों भाई-बहन थे। परिजनों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद बच्चों के शव निकाले।
जानकारी के अनुसार, सिधवां बेट की ओर से जगरावं आ रहा बजरी से लदा ट्रक एक टायर कच्चे में उतरने से अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे बनी झुग्गी पर पलट गया। झुग्गी में पूरा परिवार सो रहा था। इस हादसे में भाई-बहन बजरी के नीचे दब गए, जबकि परिवार के अन्य सदस्यों को मामूली चोटें आईं। परिजनों के अनुसार हादसे के बाद दोनों मासूम बच्चे ट्रक और बजरी के नीचे तड़पते रहे। इस दौरान ट्रक चालक अपने साथी के साथ ट्रक का अगला शीशा तोड़कर भाग निकला। लोगों का कहना है कि यदि चालक इंसानियत दिखाता और परिजनों के साथ मिलकर बजरी हटाने में मदद करता, तो शायद बच्चों की जान बचाई जा सकती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
गोपी राम ने बताया कि वे गांव मलक के रहने वाले हैं और सिधवां बेट रोड पर सड़क किनारे झुग्गी डालकर टेडी बियर बेचते हैं। उसका बेटा अपने चार बच्चों के साथ झुग्गी में रहता है। बुधवार सुबह करीब सवा तीन बजे पूरा परिवार सो रहा था, तभी बजरी से भरा ट्रक झुग्गी पर पलट गया और उनके पोता-पोती की जान चली गई। हादसे की सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाना सदर के इंचार्ज सुरजीत सिंह का कहना कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।