{"_id":"6867ee014c6866c3af0f8783","slug":"ananya-jain-of-dav-school-ludhiana-becomes-cuet-ug-topper-ludhiana-news-c-74-1-lud1001-110956-2025-07-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"CUET-UG: लुधियाना की अनन्या जैन बनी राष्ट्रीय टॉपर, डीएवी स्कूल की छात्रा को मिला 100 पर्सेंटाइल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CUET-UG: लुधियाना की अनन्या जैन बनी राष्ट्रीय टॉपर, डीएवी स्कूल की छात्रा को मिला 100 पर्सेंटाइल
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Fri, 04 Jul 2025 08:36 PM IST
विज्ञापन
सार
देश भर से 13.5 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी। उसमें से अनन्या ने यह उपलब्धि हासिल करके लुधियाना, स्कूल एवं परिवार का नाम रोशन किया है। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर ली गई थी।

अनन्या जैन
- फोटो : फाइल
विस्तार
लुधियाना के डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा अनन्या जैन सेंट्रल यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी-यूजी) में नंबर वन रैंक हासिल करके राष्ट्रीय टाॅपर बनी हैं।
देश भर से 13.5 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी। उसमें से अनन्या ने यह उपलब्धि हासिल करके लुधियाना, स्कूल एवं परिवार का नाम रोशन किया है। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर ली गई थी।
अनन्या ने इस परीक्षा में सौ पर्सेंटाइल अंक हासिल किए हैं। उन्होंने अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज, इकोनॉमिक्स और गणित में 100 पर्सेंटाइल, अंग्रेजी में 99.99 पर्सेंटाइल और 1225.93 का कुल स्कोर हासिल किया, नतीजतन वह 5 विषयों में अखिल भारतीय शीर्ष रैंकर बन गई। अनन्या ने हिटबुल्सआई लुधियाना की टेस्ट सीरीज देकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा-यूजी के लिए तैयारी की।
विज्ञापन

Trending Videos
देश भर से 13.5 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी। उसमें से अनन्या ने यह उपलब्धि हासिल करके लुधियाना, स्कूल एवं परिवार का नाम रोशन किया है। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर ली गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अनन्या ने इस परीक्षा में सौ पर्सेंटाइल अंक हासिल किए हैं। उन्होंने अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज, इकोनॉमिक्स और गणित में 100 पर्सेंटाइल, अंग्रेजी में 99.99 पर्सेंटाइल और 1225.93 का कुल स्कोर हासिल किया, नतीजतन वह 5 विषयों में अखिल भारतीय शीर्ष रैंकर बन गई। अनन्या ने हिटबुल्सआई लुधियाना की टेस्ट सीरीज देकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा-यूजी के लिए तैयारी की।