सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Now in 2027, AAP government is sure to be formed in both Punjab and Gujarat: Kejriwal

सभी केंद्र... अब 2027 में पंजाब व गुजरात दोनों में आप की सरकार बनना तय: केजरीवाल

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Mon, 07 Jul 2025 08:10 PM IST
विज्ञापन
Now in 2027, AAP government is sure to be formed in both Punjab and Gujarat: Kejriwal
-भगवंत मान बोले- मजीठिया जैसे ड्रग माफिया की अब नहीं चलेगी चाल, जेल ही बनेगा ठिकाना
विज्ञापन
loader
Trending Videos

---
संवाद न्यूज एजेंसी
लुधियाना। विधानसभा उपचुनाव में बड़ी जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने लुधियाना में धन्यवाद सभा का आयोजन किया और लोगों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों को संबोधित किया। उनके साथ पंजाब के पार्टी प्रभारी मनीष सिसोदिया, आप के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष अमनशेर सिंह (शैरी कलसी) सहित पार्टी के कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की जीत से बीजेपी इतनी बौखला गई कि उन्होंने तुरंत हमारी पार्टी के एक विधायक को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा वाले हमें जितना डरा लें, हम डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी जितना ज़ुल्म करेगी, जनता उतनी ही मजबूती से आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

केजरीवाल ने कहा कि लुधियाना और गुजरात उपचुनाव 2027 के चुनावों का सेमीफाइनल है। उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से इन दोनों उपचुनाव में पार्टी को समर्थन मिला है, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि 2027 में पंजाब और गुजरात में आम आदमी पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।
मैं राज्य सभा नहीं जाऊंगा
केजरीवाल ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके पास अब कोई जनहित का मुद्दा ही नहीं बचा। उन्होंने कहा कि हम लुधियाना उपचुनाव में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी और नशा मुक्ति की बात कर रहे थे, ये लोग सिर्फ एक ही बात करते थे कि केजरीवाल को राज्यसभा जाने से रोकना है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने सिर्फ जनता को गुमराह करने के लिए मेरे राज्यसभा जाने की अफवाह फैलाई थी। मैंने नतीजे आने के तुरंत बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया था कि मैं राज्यसभा नहीं जाऊंगा। केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर मिलीभगत का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली और अब पंजाब में भी ये मिलकर आम आदमी पार्टी का विरोध कर रहे हैं।
कांग्रेस, अकाली-भाजपा सरकारों ने फैलाया नशा
केजरीवाल ने पिछली कांग्रेस, अकाली-भाजपा सरकारों पर पंजाब में नशा फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन सरकारों ने राज्य के युवाओं को नशे के जाल में फंसाकर बर्बाद किया, जबकि आप सरकार ने नशे के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है। उन्होंने कहा कि हम नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें जेल में डाल रहे हैं। केजरीवाल ने कि जब 2017 में सर्वे हुआ था तब पंजाब शिक्षा के मामले में देश में 29वें स्थान पर था, लेकिन अब आम आदमी पार्टी की मेहनत से वह पहले स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि यह सफलता शिक्षकों, बच्चों, प्रिंसिपलों और अफसरों की मेहनत से ही संभव हुआ है।
कांग्रेस-शिअद अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे: मान
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल आज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। इन पार्टियों की हालत यह हो गई है कि उन्हें 11 या 21 सदस्यीय कमेटी बनाने के लिए भी लोग नहीं मिल रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अकाली-भाजपा ने लोगों के साथ अन्याय किया, उन्हें धर्म के नाम पर लड़ाया और राज्य के स्रोतों को लूटा। इसलिए अब जनता उन्हें सबक सिखा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य पंजाब को कैलिफोर्निया या लंदन बनाना नहीं, बल्कि एक सशक्त और आत्मनिर्भर पंजाब बनाना है। जिन लोगों ने जलियांवाला बाग के कातिलों को संरक्षण दिया, वे आज नाभा जेल में हैं और उनका समर्थन करने वाले भी नहीं बचेंगे। उन्होंने दोहराया कि नशे के दलदल में फंसाकर पंजाब की युवा पीढ़ी को तबाह करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। कानूनी प्रक्रिया में देरी हो सकती है लेकिन न्याय अवश्य होगा। उन्होंने रवनीत बिट्टू और चरणजीत चन्नी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जो मजीठिया की गिरफ्तारी को गलत बताकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे, अब माफी मांग रहे हैं। ये सब आपस में मिले हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article